जप्त वाहन – मोटर सायकल प्लेटिना क्रमांक 10 A N 4737 कीमती 20 हजार
मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मनोज कुमार कौशिक पिता झन्नूलाल उम्र 31 साल निवासी ग्राम कुरेली हिर्री जो दिनांक 5.7.2023 को अपनी मोटरसाइकिल प्लैटिना क्रमांक सीजी 10 ए एन 4737 को सर्विसिंग कराने कादिर मोटरसाइकिल शोरूम के बाहर खड़ी किया था, जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गया, प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान लगातार चोरी किए गए मोटरसाइकिल तथा आरोपी का तलाश किया गया जरिए मुखबिर सूचना मिली कि सनी उर्फ गोलू सोनवानी एक बाइक बिक्री करने ग्राहक तलाश रहा है इस सूचना पर शनि उर्फ गोलू सोनवानी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो, घटना दिनाक को बाइक चोरी कर घर में छिपाकर रखना था उसकी बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश करना बताया, तखतपुर पुलिस द्वारा आरोपी सनी कुमार उर्फ भोलू सोनवानी के कब्जे से मोटरसाइकिल को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
कार्यवाही में – थाना प्रभारी निरीक्षक एस आर साहू, ASI शत्रुहन लहरे, आरक्षक मनमोहन कोशले, ओंकार सिंह राजपूत की राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।