खरसियाछत्तीसगढ़रायगढ़

परित्राणाय साधूनाम् को खरसिया पुलिस…

माँ के मन की पीड़ा टिमटिमाती मोमबत्ती की रोशनी में छलकता दर्द

, रो पड़ा खरसिया अटल आवास,कैंडल मार्च निकालकर मालती को दी गई श्रद्धांजलि…

बुधवार की शाम खरसिया के स्टेशन चौक में उस वक्त हर किसी की आंखें नाम हो गया स्टेशन चौक में दिवंगत मालती को हाथों में कैंडल लिए आंखों में आंसू के साथ श्रद्धांजलि देने पूरा अटल आवास पहुंचा। अपनी बेटी के गम में पूरी तरह टूट चुकी माँ के मन की पीड़ा मोमबत्ती के टिमटिमाती रोशनी में भी साफ दिखाई दे रही थी। तस्वीर में उसकी फोटो को देखकर उसके दर्द वह तड़प का अंदाजा लगाना भी असंभव है अपना जीवन भिक्षा मांग कर गुजरने वाली बूढ़ी मां की हालत देखकर हर किसी का मन पसीज गया।

बूढ़ी माँ की आंखें इसलिए अविरल बह रही थीं कि उसने अपने बुढ़ापे का एकमात्र सहारा भी खो दिया अपनी आंखों के सामने अपने लाडली को तड़पता हुआ देख मां एक जीवित लाश की तरह हो गयी।

इस व्यथा को शब्दों के माध्यम से बया कर पाना बहुत कठिन है, कैसे बयां करें कि अब बूढ़ी माँ का एक-एक पल एक-एक युग के समान बीत रहा है। माँ के हृदय पे पड़ा वज्रपात को कैसे सह पा रही है वो माँ ही जाने।

कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि॥

फाईल फोटो कोरोना काल मे नगरवासीयों के सुरक्षा मे जान हथेली मे लेकर

जिस प्रकार से खरसिया अटल आवास में एक मां की बेटी की युवको ने हत्या कर दिया वह भी महक मामूली से विवाद पर उस मां को आज खरसिया के सामाजिक संस्थाओं की सही मायने में जरूरत है। मां की परिस्थितियों को देखते हुए सच्ची समाज सेवा करते हुए इनकी मदद के लिए आगे आएं और इनके दुख को कम करने का प्रयास करें ताकि जीवन में यह आगे बढ़ सके।

फाईल फोटो नशे पर नकेल कसते …

उल्लेखनीय होगा कि सोमवार को खरसिया के अटल आवास में निवासरत माँ-बेटी के साथ बाता-बाती इतनी बड़ी कि अनहोनी में तब्दील हो गई। लात घूसों की मार से माँ की लाडली मालती चल बसी।

फाईल फोटो शिवास अपहरण

सोने चांदी के व्यापारी से हुए लूट के 100 प्रतिशत वापसी के लिए चेबर आँफ कॉमर्स…

मंगलवार को खरसिया पुलिस ने अपने कर्तव्यों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और दोनों गुनाहगारों को कानून के शिकंजे में जकड़ लिया।

रिटायर्ड शिक्षक के घर हुए चोरी के चोर मयमाल को पठानकोट से बरामद…

अटल आवास के निवासियों ने लगाए पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे

वहीं बुधवार की शाम अटल आवास में निवास करने वाले महिला पुरुषों सहित छोटे-छोटे बच्चों ने दिवंगत मालती को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कैंडल मार्च निकाला, जो स्टेशन चौक पहुंचा।

वहीं पूरे अटल आवास ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाए।

सांकेतिक तस्वीर…

नव रात्रि मेला के दौरान चौकी क्षेत्र मे नाबालिक बिटिया के साथ घर घुसकर अपचारी बालक के कृत्य पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए सुधार गृह भेज….परित्राणाय साधूनाम् को चरितार्थ…

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!