बीते 13 मई की सुबह जेएसडब्ल्यू कंपनी नहरपाली में सभी मजदूर अपने अपने कार्य मे व्यस्त थे , बंद पडे चेम्बर को सफाई के दौरान डीआरआई में काम कर रहे लक्ष्मी एवं लोकेश्वर के ऊपर खौलता हुआ भाप गिर गया, जिससे इनमें से गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गए थे।
एक निजी चिकित्सालय में तत्काल उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। ढलती शाम तक उन्हें एयर एंबुलेंस से मुंबई भेजा था, इस हादसे में कुछ पहले कम्पनी के जूनियर इंजिनियर की मौत उपचार दौरान हुआ था, वही परिजनो को जानकारी हुआ कि दूसरे घायल मजदूर लखेश्वर पिता आनंदराम बंजारा 37 साल निवासी कुर्रूभांठा की मौत हो गई।
इसकी खबर मृतक के परिजनों को जैसे ही मिली, वे उसके शव को सुगमतापूर्वक यथाशीघ्र गृह ग्राम लाने हेतु जेएसडब्ल्यू कंपनी नहरपाली के अधिकारीयों से मिलने पहुंचेने कि जानकारी खरसिया एसडीओपी निमिषा पाण्डेय व भुपदेवपुर थाना प्रभारी अमित शुक्ला को होने पर मौके पर पहुंचकर ठेकेदार,कम्पनी प्रबंधन और मृतक के परिजनो के मध्य मध्यस्थता करते हुए,शव को यथाशीघ्र गृह ग्राम लाने तथा परिजनों को न्योचित सहायता दिलाने कि चर्चा की गई.
जेएसडब्ल्यू कंपनी के अधिकारी ने मौके पर उपस्थित परिजनों को बताया कि हास्पिटल की प्रक्रिया पूरा होने मे कुछ समय लग रहा है, प्रक्रिया पूरी होते ही बेहतर व्यवस्था कर मुम्बई से गृह ग्राम लाने प्रयास मे है।
JSW पूर्व हुए घटनाओं मे अपने कामगार के परिवार को हर सम्भव सहायता सहयोग मे पीछे नही रहा है वैसे ही मृतक परिवार को सहायता सहयोग कम्पनी और शासन प्रशासन के नियमों के अनुरुप करने के कम्पनी प्रबन्धन से मृतक परिवार चर्चा खबर लिखे जाने तक जारी था,
परिजनों ने स्थानीय जन प्रतिनिधी के आश्वासन पश्चात परिजन भी आश्वस्त नजर आए…