Uncategorisedविविध खबरें
MP में आगजनी की दो घटनाएं: अशोकनगर में कोयले से भरी मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग, सिवनी में धू-धूकर जला ट्रांसफार्मर, दमकल वाहन की मदद से पाया काबू…
अशोकनगर।जिले के मुंगावली तहसील के गुन्हेरु स्टेशन में कोयले से भरी मालगाड़ी सुबह आकर रुकी थी। इस दौरान गाड़ी के एक डिब्बे से धुआं उठता हुआ दिखा। जिसे देखकर इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी गई। स्टेशन मास्टर ने लोको पायलेट को सूचित किया। मौके पर पहुंची नगर परिषद की फायर ब्रिगेड ने पानी की बौछार कर सुलगती आग को बुझाया। बीना-गुना रेलवे ट्रैक पर घटना घटित होने से अन्य ट्रेनों का भी समय प्रभावित हुआ। गनीमत रही कि समय रहते ही सुलगती आग को बुझा लिया गया अन्यथा बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।
सिवनी। जिले के बरघाट के वार्ड क्रमांक- 5 में लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकाराल रूप धारण कर लिया और धू-धू कर ट्रांसफार्मर जलने लगा। आग को देख वार्डवासियों में हड़कंप मच गया और लोग अपने-अपने घर से बाहर निकाल आए। आग की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। सूचना पाकर मौके पर फायर बिग्रेड वाहन पहुंचा। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर किसी तरह काबू पाया। आग लगने की वजह बिजली तारों में शाॅर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।