विश्वविद्यालयीन अधिकारी कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं की भूमिका विषय पर ऑनलाइन गोष्टी…
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण काल में विश्वविद्यालयीन अधिकारी कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं की भूमिका विषय पर ऑनलाइन गोष्टी का आयोजन
रायगढ़-शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध रायगढ़ जिला के विभिन्न महाविद्यालयों में कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं को कोरोना महामारी काल में जन जागरूकता के लिए भूमिका निर्धारित करने हेतु वर्चुअल गोष्ठी का आयोजन 02 मई सोमवार को किया गया जिसमें रायगढ़ जिला के विभिन्न महाविद्यालय व विद्यालयों राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी,
एनसीसी, रेडक्रॉस प्रभारियों को मिलाकर लगभग 50 सदस्य शामिल हुए।
“कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण काल में विश्व विद्यालयीन अधिकारी कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं की भूमिका”
विषय को लेकर ऑनलाइन गोष्टी का आयोजन जिला के अग्रणी महाविद्यालय किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ के प्राचार्य अंजनीकुमार तिवारी के मार्गदर्शन में रायगढ़ जिला के समस्त महाविद्यालय के प्राचार्यों प्राध्यापकों की भागीदारी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी एवं रेड क्रॉस प्रभारियों की सहभागिता में संपन्न हुआ।
वर्चुअल मीटिंग में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्यों से अपेक्षा पर लिखे गए पत्र के आधार पर रायगढ़ जिले के अलग-अलग महाविद्यालयों से जुड़े प्राचार्यों द्वारा अपना बहुमूल्य सुझाव एवं विचार दिया गया।
कार्यक्रम के शुरुआत में प्रोफेसर अंजनी कुमार तिवारी द्वारा विभागीय पत्र का वाचन करते हुए विषयवस्तु की जानकारी दी गई तत्पश्चात विभिन्न महाविद्यालय के प्राचार्यों को क्रमशः विचार अभिव्यक्ति हेतु आमंत्रित किया गया जिसमें
सारंगढ़ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.आर. लहरें, खरसिया कॉलेज के प्राचार्य पी.सी.धृतलहरे, केएमटी रायगढ़ से डॉ.के.सी.कछवाहा, पी.डी.कॉमर्स कॉलेज के प्राचार्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्व विद्यालय समन्वयक डॉ.एस.के.एक्का, पुसौर नवीन कालेज के प्राचार्य प्रो.डॉ.मनोहर पटेल, बरमकेला नवीन महा विद्यालय के प्राचार्य सोनवानी, धरमजयगढ़ महाविद्यालय से लकड़ा जी, लैलूंगा के प्राचार्य विद्या शुक्ला, घरघोड़ा महाविद्यालय डॉ.युगलकिशोर चन्द्रा, तमनार महाविद्यालय से पवित्र मोहन दास, सरिया के प्र. प्राचार्य आत्माराम वर्मा, बटमूल कालेज के प्राचार्य पी.एल. पटेल, उत्तम मेमोरियल कॉलेज के गोमती सिंह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल ने भी अपना सुझाव जन जागरूकता हेतु किस रूप में वर्तमान में कोरोनावायरस की बढ़ती संक्रमण से विश्वविद्यालय के कर्मचारी अधिकारियों की एवं छात्र-छात्राओं की भूमिका हो सकती है इस विषय अपना बहुमूल्य सुझाव दिया गया
अंत में सभी सुझाव व विचारों पर निष्कर्ष के रूप में अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अंजनी कुमार तिवारी ने मंतव्य देते हुए उसे जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने का आह्वान भी किया गया। ऑनलाइन गोष्ठी में प्रो.आर. के. बारीक, डॉ.प्रमोद कुमार साहू ,डॉ.सुषमा पटेल डॉ. शारदा घोगरे, रीता जायसवाल, डी.के.भोई, रविंद्र थवाईत, आनंद कुमार,राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी गजेंद्र चक्रधारी, कमल यशवंत सिन्हा, पुष्पांजलि दासे, प्रमिला पटेल, प्रीति तन्ना, बंसी यादव,निरंजन कुजुर,अर्जुन प्रधान,सौदागर चौहान, सुभाष कुमार, इत्यादि लोगों की वर्चुअल गोष्ठी में ऑनलाइन उपस्थिति रही।