‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने पुलिस कर्मियों को मिलेगी छुट्टी, गृहमंत्री ने दिए निर्देश…
भोपाल । कश्मीरी पंडितों के विस्थापन और पलायन के दंश पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने घोषणा की है, कि राज्य के सभी पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया जाएगा, ताकि वो अपने परिवार के साथ ‘द कश्मीर फाइल्स’ देख सकें। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि परिवार सहित ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के लिए पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया जाएगा। इस संबंध में गृह मंत्री ने डीजीपी को निर्देश दिए हैं।
साथ ही गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अलर्ट जारी करते हुए सभी 52 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि वह अपने जिलों में सभी थानों में संदिग्ध किरायेदारों की छानबीन करें। इसके अलावा ऐसे लोगों की छानबीन भी की जाए जिनकी लाइफस्टाइल पिछले कुछ समय में अचानक बदल गई।