
खरसिया। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार खरसिया में ओडिशा क्षेत्र के तीन युवक एटीएम में क्लोनिंग करने के लिए एटीएम से छेड़छाड़ किए थे। प्लानिंग के तहत वे अपने मंसूबे पर कामयाब भी हो गए थे। इसी बीच चौकी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के जरिए मामले की जानकारी हुई और पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों की मानें तो सोमवार को मामले का खुलासा किया जा सकता है।




