खरसिया। खरसिया थानाक्षेत्र अंतर्गत 10 अप्रैल को ग्राम तिउर में मकान के बाउंड्री को ऊंचा करने पर उपजे विवाद को लेकर दो पडोसी आपस में भीड़ गये । एक पक्ष के दो भाईयों ने दूसरे पक्ष के पिता-पुत्र पर टंगिया डंडा से मारपीट कर चोट पहुंचाया गया है । घटना में सुबीत राम निषाद (उम्र करीब 65 साल) को गंभीर चोटें आयी है जिसे प्राथमिक उपचार बाद रायपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना को लेकर आहत के पुत्र सूरज कुमार निषाद (उम्र 37 साल) ने 10 अप्रैल को थाना खरसिया में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ये अपने परिवार के साथ तिउर में बनाये नये मकान में रहता है । इनका तिउर में ही एक और पुराना मकान है । अपने पुराने मकान के पीछे सुरक्षा को लेकर छोटे दिवाल को तोडवाकर दिवाल ऊंचा करा रहे हैं कि दिनांक 10-04-23 के दोपहर सूरज अपने पिताजी सुबीत राम निषाद के साथ मिस्त्री और मजदूर से काम कर रहा था ।
घटना की सूचना पाकर तत्काल थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक आर्शीवाद राहटगांवकर अपने स्टाफ के साथ ग्राम तिउर पहुंचे और आरोपित दोनों भाईयों को हिरासत में लिये जिसमें एक नाबालिग है ।
घटना के संबंध में आहत सूरज निषाद के रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 506(बी), 307 34 भादवि के तहत अपराध कायम कर आरोपियों से घटना में प्रयुक्त डंडा और टंगिया की जप्ती कर दोनों आरोपियों को सक्षम न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है ।