सिंधिया की रैली में किसान की हुई मौत, BJP नेता देते रहे भाषण, बाद में रखा 1 मिनट का मौन, देखें वीडियो
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में इन दिनों उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। कांग्रेस व बीजेपी के बीच अधिकांश सीटों पर आमने-सामने का मुकाबला है। इस बीच खबर है कि राज्य के खांडवा में रविवार को बीजेपी की एक रैली के दौरान 70 वर्षीय किसान की मौत हो गई।
किसान की मौत के बाद भी मंच से भारतीय जनता पार्टी के नेता भाषण देते रहे। इसके बाद ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने मंच से ही मृत किसान के लिए 1 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया।
इंडिया टुडे की मानें तो पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कुर्सी पर बैठे ही बैठे किसान की हालत बिगड़ी तो वह कुर्सी पर गिर पड़े। शुरुआती जांच में पता चला है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।
बीजेपी के कार्यक्रम में किसान की मौत,
—बीजेपी की भाषणबाज़ी फिर भी जारी रही;आज बीजेपी के कार्यक्रम में एक किसान की मौत हो गई लेकिन बीजेपी के बेशर्म नेताओं ने कार्यक्रम नहीं रोका। किसान की लाश पड़ी रही और बेशर्म भाजपाई ताली बचाते रहे।
शिवराज जी,
जनता से न सही, भगवान से तो डरो..! pic.twitter.com/GuFo2n0nqQ— MP Congress (@INCMP) October 18, 2020