खरसियाछत्तीसगढ़देश /विदेशरायगढ़

भारतीय शास्त्रीय गायन में मास्टर चिराग़ सारथी ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान… खरसिया मदनपुर का रहने वाला है चिराग़

खरसिया। संगीत शिक्षक एवं शास्त्रीय गायक रामप्रसाद सारथी के पोते मास्टर चिराग़ सारथी ने ऊंची लगाई छलांग है। पुणे में दिखा दिया छत्तीसगढ़ का जलवा , यहां आयोजित अखिल भारतीय शास्त्रीय गायन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। पुणे में अखिल भारतीय सांस्कृतिक संघ द्वारा शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें खरसिया मदनपुर निवासी चिराग़ सारथी ने पुरे देश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया ‌

चिराग सारथी का दुबई में विश्व स्तर पर आयोजित शास्त्रीय गायन के लिए दुबई में आमंत्रण मिला है । चिराग का अगस्त में विश्वस्तरीय शास्त्रीय गायन के प्रतियोगिता में सम्मिलित होना तय है। यहां उल्लेखनीय है कि पुणे शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता में किसी को भी प्रथम स्थान हासिल नहीं हुआ इससे पहले प्रदेश स्तरीय शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम फहराया है ।

चिराग़ सारथी का उम्र 12 वर्ष है स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल खरसिया में 7 का विद्यार्थी है । पिता घनश्याम सारथी अलोक इंटरनेशनल स्कूल रजघट्टा मे संगीत शिक्षक है और उनके दादा रामप्रसाद सारथी आंल इंडिया स्तर के शास्त्रीय ग़ज़ल,भजन,क्लासिकल गायक के साथ संगीत शिक्षक है।

मास्टर चिराग़ सारथी के चमकीली सफलता से उनके सहपाठी गणों में उनके परिवार में छत्तीसगढ़ सारथी समाज के साथ पूरे खरसिया नगर में हर्ष व्याप्त है ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!