देश /विदेश

इमरती देवी पर कमलनाथ की सफाई, उनका नाम याद नहीं आ रहा था इसलिए आइटम बोला

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ  ने बीजेपी नेता इमरती देवी पर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर अब सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें इमरती देवी का नाम याद नहीं आ रहा था इसलिए उन्होंने आइटम बोल दिया। बता दें कि डबरा विधानसभा सीट में आयोजित एक जनसभा में कमलनाथ ने कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को आइटम कह दिया। उनके इस बयान को महिला विरोधी और उसकी स्मिता पर हमला बताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान धरने पर बैठ गए हैं।

इमरती देवी ने किया पटलवार
बता दें कि इस टिप्पणी पर बीजेपी के बाद खुद इमरती देवी ने कमलनाथ पर पलटवार किया है। इसके साथ ही इमरती देवी ने सोनिया गांधी से कमलनाथ को पार्टी से निकालने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता के इस बयान से वह आहत हुई हैं। वह हमेशा कमलनाथ को अपना बड़ा भाई मानती रही हैं लेकिन वह राक्षस निकले।

सोनिया गांधी से की मांग
बीजेपी नेता इमरती देवी ने कहा, ‘अगर मैं गरीब परिवार में पैदा हुई तो इसमें मेरी क्या गलती है? अगर मैं दलित समुदाय से आती हूं तो उसमें मेरी क्या गलती है? मैं सोनिया गांधी, जो एक मां भी हैं, से अपील करना चाहती हूं कि ऐसे लोगों को अपनी पार्टी में न रखें। अगर महिलाओं के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया जाएगा तो कोई भी महिला कैसे आगे बढ़ सकती है?।’

कमलनाथ ने क्यों कहा था आइटम?
गौरतलब है कि राज्य की 28 विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव होना है। इमरती देवी के खिलाफ डबरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के लिए चुनाव प्रचार करते हुए कमलनाथ ने रविवार को कहा, ‘डबरा से सुरेश राजे जी हमारे उम्मीदवार हैं। सरल स्वभाव के, सीधे-सादे हैं। ये तो उसके जैसे नहीं हैं। क्या है उसका नाम?’ इसी बीच वहां मौजूद जनता जोर-जोर से ‘इमरती देवी’, ‘इमरती देवी’ कहने लगती है। इसके बाद कमलनाथ ने हंसते हुए कहा, ‘मैं क्या उसका (डबरा की भाजपा प्रत्याशी) नाम लूं। आप तो उसको मेरे से ज्यादा पहचानते हैं। आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था। ये क्या आइटम है? ये क्या आइटम है?’

CM शिवराज ने की निंदा
इस पर वहां मौजूद जनता ने खूब तालियां बजाई और कमलनाथ हंसते हुए मंच से दोहराते रहे, ‘ये क्या आइटम है? सुरेश राजे जी का साथ दीजिएगा।’ इस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा कि एक महिला के लिए कमलनाथ ने ‘आइटम’ जैसे शब्द का उपयोग कर अपनी सामंतवादी सोच फिर उजागर कर दी है।

ट्वीट करके कहा ये
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ‘कमलनाथ जी! इमरती देवी उस गरीब किसान की बेटी का नाम है जिसने गांव में मजदूरी करने से शुरुआत की और आज जनसेवक के रूप में राष्ट्रनिर्माण में सहयोग दे रही हैं। कांग्रेस ने मुझे ‘भूखा-नंगा’ कहा और एक महिला के लिए आपने ‘आइटम’ जैसे शब्द का उपयोग कर अपनी सामंतवादी सोच फिर उजागर कर दी।’

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!