दुश्मन के लिए बुरे सपने की तरह है भारत में बना एंटी रेडिएशन मिसाइल रुद्रम, ऐसे करता है काम
भारत ने अपनी रक्षा प्रणाली को और अधिक घातक बनाते हुए देश में बनी पहली एंटी रेडिएशन मिसाइल रूद्रम का सफल परीक्षण कर लिया है. रुद्रम मिसाइल दुश्मन के लिए किसी बुरे सपने की तरह है. इसका एंटी रेडिएशन मिसाइल होना इसकी सबसे बड़ी खासियत है. इसलिए यह अन्य मिसाइलों से बिल्कुल अलग है.
शुक्रवार को भारत ने इस स्वदेशी एंटी रेडिएशन मिसाइल का सफल परीक्षण किया. रुद्रम एक ऐसी स्वदेशी मिसाइल है, जो कितनी भी ऊंचाई से दागी जा सकती है. रुद्रम दुश्मनों के किसी भी तरह के सिग्नल तथा रेडिएशन छोड़ने वाली मिसाइलों को खोजकर उसको तबाह कर सकती है. रुद्रम को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन यानि डीआरडीओ ने तैयार किया है.
India successfully testfired ‘Rudram’ Anti-Radiation Missile from a Sukhoi-30 fighter aircraft off east coast.
With this DRDO developed missile, India establishes indigenous capability to develop long-range air-launched anti-radiation missiles for neutralizing enemy targets. pic.twitter.com/oeygAmZY9V
— ANI (@ANI) October 9, 2020
इस मिसाइल के बनने के बाद भारतीय वायुसेना की ताकत में कई गुना की वृद्धि हुई है. डीआरडीओ ने इसके सफल परीक्षण की जानकारी देते हुए बताया कि इसे ओडिशा के बालासोर स्थित इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज में सुखोई फाइटर जेट से छोड़ा गया. इसकी एक सबसे बड़ी खासियत है कि यह मिसाइल दुश्मन देश के रडार और सर्विलांस को भी चकमा दे सकती है.
दुश्मनों की खैर नहीं
ये मिसाइल दुश्मनों के क्षेत्र में लगे सुरक्षा उपकरणों को निष्क्रिय करती है. इसको अलग-अलग ऊंचाई से भी लॉन्च किया जा सकता है. अभी इसे वायुसेना में शामिल किया गया है, आने वाले समय में यह मिसाइल तीनों सेनाओं के लिए काम कर सकती है. यह हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल है. इसकी रेंज 100-150 किमी है.
सुखोई 30 एमकेआई से लॉन्च किए जाने के बाद इसे मिराज 2000, तेजस तथा जगुआर से भी लॉन्च किया जा सकेगा. यह मिसाइल तीन श्रेणियों में हैं, इनमें रूद्रम-1, रूद्रम-2 तथा रूद्रम 3 शामिल हैं. ऐसी मिसाइल अभी हमारे पड़ोसी देशों यानि चीन, पाकिस्तान, श्रीलंका या बांग्लादेश के पास नहीं है. ऐसी मिसाइल भारत के अलावा सिर्फ अमेरिका के पास ही है.
अमेरिका के पास AGM-88 HARM मिसाइल है, जो जमीन से हवा में मार करने वाली एंटी रेडिएशन मिसाइल है. रुद्रम मिसाइल टारगेट को आवाज की रफ्तार से दोगुना तेजी से निशाना बना सकती है. रेडियो फ्रिक्वेंसी छोड़ने अथवा रिसीव करने वाले किसी भी टारगेट को यह आसानी से निशाना बना सकती है.