देश /विदेश

हैप्पी बर्थडे अमिताभ बच्चन: 78 वर्ष के हुए सदी के महानायक, जानिए उन से जुड़े कुछ अनसुने पहलू

जयपुर: बॉलीवुड के बिग-बी अमिताभ बच्चन आज अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 11 अक्टूबर 1942 को यूपी के इलाहाबाद में हुआ था. अमिताभ उन दिग्गज अभिनेताओं में शूमार हैं जिनको नवरसों पर महारथ हासिल है. फिल्मी करियर की बात करें तो अमिताभ ने करियर की शुरुआत साल 1969 में आई फिल्म सात हिंदुस्तानी से की थी. 1971 में आई फिल्म आनंद में पहली बार बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब मिला, जिसमें अमिताभ ने एक डॉक्टर का किरदार निभाया था और राजेश खन्ना मुख्य भूमिका में थे. मगर 1973 में आई डायरेक्टर प्रकाश मेहरा की फिल्म जंजीर ने उन्हें रातों रात स्टार और एंग्रीयंगमैन का तमगा दिलवा दिया. अभिनय के इस बादशाह को 2001 में पद्मभूषण और 2015 में पद्मविभूषण से भी नवाजा जा चुका है.

सुपरहिट्स और स्टारडम:
जंजीर फिल्म के हिट होने के बाद बाद तो अमिताभ का जादू ऐसा चला की हर किसी के सिर-माथे चढ़कर बोला. उनकी अदाकारी का जादू ही ऐसा है की हर उम्र की शख्सियत उनके अंदाज की कायल है. इसके बाद अमिताभ ने चुपके-चुपके, फरार, अमर-अकबर-एंथोनी, शंहशाह, परवरिश, डॉन, खून-पसीना, शोले, खुदा-गवाह, त्रिशूल, मुकद्दर का सिकंदर, गंगा की सोगंध, काला पत्थर, नसीब, लावारिस, कालिया, याराना, बरसात की एक रात, शक्ति, अंधा कानून, आखिरी रास्ता, मर्द, कुली और ना जाने कितनी ही फिल्मों के माध्यम से अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ी है. नये बॉलीवुड में भी निशब्द, दीवार, चीनी-कम, ब्लैक, पा, पीकू जैसी फिल्मों में अपने दमखम से सभी को दिवाना बनाया है.

सोशल मीडिया पर फैंस दे रहे हैं शुभकामनाएं:
आपको बता दें की , हाल ही में कोरोना का कहर बच्चन परिवार पर भी बरसा था जब अमिताभ औऱ अभिषेक दोनों कोरोना पॉजिटीव पाए गये मगर कुछ ही दिनों में कोरोना को टक्कर देकर वे वापिस सकुशल घर लौट आए थे, इस जानकारी के बाद उनके फैंस में हड़कंप मच गया था और बिग-बी की सलामती की दुआ में सारी देश-दुनिया लग गई थी. उनके जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड और बाहर की तमाम बड़ी हस्तियों ने उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से बधाईयां दी. अमिताभ ने सभी को शुक्रिया कहा और वे अपने काम के प्रति इतना ज्यादा नतमस्तक है की आज जन्मदिन के दिन भी घर पर नहीं बैठेगें.वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ हाल ही में गुलाबो-सिताबो में नजर आए थे और जल्दी ही गुमनाम औऱ झुंड जैसे बड़े प्रोजेक्टस में नजर आएंगें.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!