तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन का छठा दिन, अभी तक 36 डेडबॉडी हो चुकी हैं बरामद
देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जिले में तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन छठवें दिन फिर से शुरू हो गया है। आपको बता दें कि गुरुवार को टनल के आसपास पानी आ जाने की वजह से काम को रोक दिया गया था, लेकिन शुक्रवार को राहत बचाव का काम फिर से शुरू हो गया। आपको बता दें कि सुरंग के अंदर अभी भी लोगों के बचे होने की उम्मीद है, जिसके सहारे SDRF, NDRF, Army, ITBP और स्थानीय लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं। बता दें कि चमोली जिले में ग्लेशियर फटने की घटना के बात भारी तबाही मची थी। इस घटना में ऋषिगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया था। अभी तक इस घटना में 36 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 200 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं। इस टनल में अभी भी 25 से 30 लोगों के फंसे होने की आशंका है।
तपोवन टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर गृह मंत्रालय ने एक समीक्षा बैठक की। इस मीटिंग की अध्यक्षता केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने की। इस मीटिंग में गुरुवार ऋषिगंगा नदी में अचानक से बढ़े जलस्तर को लेकर चर्चा की गई। इस चर्चा के दौरान स्थिति का विश्लेषण करने के लिए एक्सपर्ट की एक टीम को घटनास्थल पर भेजने का फैसला किया गया।
आधी रात तक चला राहत बचाव का कार्य
आपको बता दें कि गुरुवार को दोपहर के वक्त अचानक से ऋषिगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा, जिसकी वजह से काम को रोक दिया गया था, लेकिन इसके बाद चुनिंदा मेंबर्स की टीम के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू किया गया और आधी रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। आधी रात तक टनल के अंदर से मलबा और गाद को जेसीबी लगाकर डंपर से बाहर लाया गया।