रायगढ़ । तमनार पुलिस ने आज हत्या के अपराध में आरोपी युवक गंगाधर राठिया (23 साल) तथा एक विधि के साथ संघर्षरत बालक को सक्षम न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपित लड़कों ने 05 जनवरी को गांव के डीटीएच, टीवी सुधारने वाले से समय पर टीवी बनाकर नहीं दे रहे हो कहकर गाली गलौच कर मारपीट किये थे । आहत 65 वर्षीय करम सिंह चौहान का 07 जनवरी को रायगढ़ अस्पताल ले जाते समय निधन हो गया था ।
आहत करम सिंह चौहान की हालत गंभीर होने से ईलाज के लिये मेडिकल कॉलेज रायगढ़ लेकर जा रहे थे, अस्पताल पहुंचने से पहले आहत करम सिंह का निधन हो गया । घटना की सूचना थाना चकधरनगर रायगढ़ में दिया गया । थाना चक्रधरनगर से बिना नम्बरी मर्ग डायरी थाना तमनार को प्राप्त होने पर असल मर्ग कायम किया गया । आरोपियों द्वारा एक राय होकर लात घूसे एंव डंडे से करम सिंह के सिर में हत्या करने के आशय से मारपीट कर चोट पहुंचाने से मृत्यु होना पाये जानें से मारपीट के अपराध में धारा 302 आईपीसी विस्तारित कर आरोपी गंगाधर राठिया एवं विधि के साथ संघर्षरत बालक को हिरासत में लिया गया । आरोपी गंगाराम राठिया से घटना में प्रयुक्त डंडा जप्त कर दोनों को गिरफ्तारी के कारण से अवगत कराते हुए दोनों को सक्षम न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
कार्यवाही में थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे, प्रधान आरक्षक देव प्रसाद राठिया, अनूप कुजूर, संतोष कुर्रे और आरक्षक कमलेश राठिया, किशोर कुल्लू की प्रमुख भूमिका रही है ।