
प्रदेशवासियों को नूतन वर्ष 2023 की दी बधाई शुभकामनायें…
खरसिया। खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लाड़ले विधायक, प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने नूतन वर्ष 2023 की प्रदेशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना करते हुए बधाई शुभकामनाएं दी है ।
उच्च शिक्षा मंत्री पटेल ने कहा नए साल को लेकर लोगों में काफी सकारात्मक आशाएं हैं। नई उम्मीदें व अरमानों के साथ जो कार्य इस साल नहीं हो पाए उन्हें पूरा करने को लेकर लोगों ने अभी से ही मन बना लिया है। जैसे ही नए साल की शुरुआत के दिन नज़दीक आ गये हैं, लोगों का उत्साह और भी बढ़ रहा है।




