खरसिया@मुकेश लहरें। राज्य सरकार के छत्तीसगढ़ के युवाओ को रोजगार एवं 25 सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता देने के वादाखिलाफी के विरोध मे भाजपा युवा मोर्चा पूरे प्रदेश में विधानसभा स्तर पर बुधवार को एसडीएम कार्यालय का घेराव किये।
वही प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी के नेतृत्व में खरसिया तहसील कार्यालय के सामने कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां ओपी चौधरी सहित अन्य बीजेपी नेताओं ने रोजगार के मुद्दे पर राज्य सरकार को जमकर कोसा।
इस दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पांच लाख युवाओं को नौकरी एवं बेरोजगारों को 25 सौ रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने के वादों को याद दिलाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम नायब तहसीलदार पुष्पेन्द्र राज को ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा ने प्रदेश सरकार पर युवाओं को छलने का आरोप लगाते हुए कहा की मुख्यमंत्री बघेल ने सरकार बनने पर पांच लाख युवाओं को रोजगार एवं बेरोजगारों को 25सौ रुपये प्रति माह भत्ता देने का वादा किया था।
धरना प्रदर्शन में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरधर गुप्ता,कमल गर्ग, जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, युवा जिला अध्यक्ष विनायक पटनायक, जिला प्रभारी जितेन्द्र देवांगन,सह प्रभारी नितेश मिश्रा, विधानसभा प्रभारी सुमित शर्मा, सहप्रभारी जगन्नाथ प्रधान, महेश साहु सहित हजारों कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।