देश /विदेशविविध खबरें

थाई लैंड में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर लौटे ऋषि.. शहर लौटे इस होनहार बेटे का भव्य स्वागत किया गया

रायगढ़। बीती दोपहर शहर के होनहार बेटे ऋषि उर्फ प्रथम सिंह ने थाईलेंड में आयोजित एशियन किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर शहर वापसी की है। प्रतियोगिता में ऋषि ने सीनियर वर्ग से अपने देश भारत का प्रतिनिधित्व कर कांस्य पदक जीता है। ऋषि के जीत की खबर मिलते ही शहर वासियों में भारी उत्साह देखने को मिला था। जिसके परिणाम स्वरूप थाइलैंड से शहर वापसी के दौरान खिलाड़ी ऋषि सिंह का शहर के कई चौक चौराहों में भव्य स्वागत किया गया।

ऋषि ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 48 देश की टीमों ने हिस्सा लिया था। लिहाज़ा उक्त प्रतियोगिता में सभी देशो के उम्दा खिलाड़ियों ने भाग लिया था। यहां उन सबके बीच अच्छा प्रदर्शन कर जितना आसान नहीं था। मुझे भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। तब जाकर मैंने जीत हासिल की।मेरे इस प्रदर्शन के पीछे मेरी मेहनत और शहर भर की दुआएं साथ रही है। ऋषि ने मिडिया कर्मियों को यह भी बताया कि उन्होंने कास्य पदक हासिल करने के लिए थाइलैंड के सैगसेन कारू इराक के अल अलवनी और हुसैन नाजिम से टक्कर ली सभी खिलाड़ियों ने उनके समक्ष कड़ी चुनौती पेश थी।

जीत के बाद मंगलवार को जब ऋषि सिंह अपने शहर वापस लौटे तो उनका चौक-चौराहों में भव्य स्वागत किया गया। यही नहीं इस युवा खिलाड़ी को खुली जीप में बैठाकर भव्य रैली निकाली गई । रैली जब अंबेडकर चौक पहुंची तो भाजपा नेता आशीष ताम्रकार और सहयोगियों ने कांस्य पदक विजेता ऋषि सिंह का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। जिसके बाद रैली शहीद चौक पहुंची। यहां भी गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में खिलाड़ी ऋषि का स्वागत किया गया। शहीद चौक से निकल कर रैली शहर के सभी प्रमुख चौक_चौराहों से होकर अंततः देर शाम ऋषि के घर पहुंची। जहां परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने खिलाड़ी ऋषि की आरती उतारी और उसे उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस तरह शहर वासियों में ऋषि सिंह की इस उपलब्धि को लेकर भारी उत्साह देखा गया। इधर छत्तीसगढ़ किक बॉक्सिंग एसोसिएयन के प्रदेश अध्यक्ष छगन लाल मुंद्रा सहित सभी पदाधिकारियों ने ऋषि सिंह को उनके प्रदर्शन के बाद अपनी तरफ से शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!