भारत में कोरोनावायरस का दूसरा मामला दर्ज
तिरुअनंतपुरम। चीन की यात्रा करने वाले केरल के एक व्यक्ति के रविवार को कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही भारत में इस बीमारी का यह दूसरा मामला सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘मरीज कोरोनावायरस से पीड़ित पाया गया है और उसे अस्पताल में अलग कमरे में रखा गया है।’ उन्होंने बताया कि मरीज की हालत स्थिर है और उस पर करीबी नजर रखी जा रही है। भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला भी केरल में दर्ज किया गया था, जहां एक छात्रा के इससे पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) ने अपनी डेली रिपोर्ट में बताया कि शनिवार तक इस बीमारी के कारण 304 लोगों की मौत हो गई और 14,380 लोगों के इस विषाणु से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। चीन के एनएससी के अनुसार सभी लोगों की मौत हुबेई प्रांत में हुई है। आयोग ने बताया कि शनिवार को इस संक्रमण के 4,562 नए संदिग्ध मामले सामने आए। उसने बताया कि शनिवार को 315 मरीज गंभीर रूप से बीमार हो गए और 85 लोगों को स्वास्थ्य सुधार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
फिलीपींस में भी एक व्यक्ति की मौत
फिलीपींस में कोरोनावायरस के कारण एक शख्स की मौत हो गई है। वुहान से दुनिया के तमाम देशों में फैले इस वायरस के कारण किसी शख्स की चीन के बाहर मौत होने का यह पहला मामला है। विश्व स्वास्थ्य संगठन में फिलीपींस के प्रतिनिधि रवींद्र अबेयासिंघे ने रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘यह चीन के बाहर मौत का पहला मामला है।’ हालांकि फिलीपींस में जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह चीन के वुहान शहर का रहने वाला था। इस तरह इस वायरस से अभी तक 305 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।