560 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, नवापारा थीपा के जंगल में सारंगढ़ पुलिस की बड़ी शराब रेड कार्यवाही ….
560 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, नवापारा थीपा के जंगल में सारंगढ़ पुलिस की बड़ी शराब रेड कार्यवाही ….
तोड़ी गई महुआ शराब की अवैध भट्टी,70 बोरी महुआ पास का नष्टीकरण….
मौक से फरार हुये आरोपी भी प्रकरण में संयुक्त आरोपी…..
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन पर सारंगढ़ पुलिस द्वारा दोपहर सारंगढ़ क्षेत्र के नवापारा थीपा के जंगल भीतर अवैध महुआ शराब के निर्माण किये जाने की सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से रेड कार्रवाई किया गया, जिसमें सारंगढ़ पुलिस को भारी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता हाथ लगी है ।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक अमित शुक्ला को ग्राम नवापारा थीपा जंगल अंदर कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब बनाने की मुखबिर सूचना मिला । टीआई अमित शुक्ला द्वारा एसपी अभिषेक मीणा एवं एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा,एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात पटेल को सूचना से अवगत कराते हुए योजनाबद्ध तरीके से जंगल के चारों ओर की घेराबंदी कर मौके पर रेड किये ।
पुलिस टीम को मौके पर बूधनाथ सोनी उर्फ दूध नाथ पिता पुलकित सोनी उम्र 36 वर्ष ग्राम कुम्हारी थाना कोसीर मिला जिसने अपने साथी पतालु उर्फ हरिचरन रात्रे पिता धना राम रात्रे के साथ शराब निर्माण कर अवैध रूप से आसपास के क्षेत्र में बिक्री करना बताया है । पुलिस टीम द्वारा शराब बनाने रखे हुये 70 बोरी महुआ पास, चूल्हा आदि का पंचानामा तैयार कर मौके पर ही नष्ट किया गया तथा आरोपियों द्वारा तैयार कर प्लास्टिक पालिथिन में रखे 560 लीटर महुआ शराब तथा शराब बनाने के बर्तन को आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया है । आरोपी बूधनाथ सोनी उर्फ दूध नाथ तथा फरार आरोपी पतालु उर्फ हरिचरन रात्रे के विरूद्ध थाना सारंगढ़ में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । शराब रेड कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी सारंगढ़ अमित शुक्ला, प्रधान मोतीलाल डनसेना, भुवनेश्वर पंडा, टीकाराम खटकर, आरक्षक जयराम साहू, कृरूणा महंत, राजेश राठिया की सराहनीय भूमिका रही है । सारंगढ़ थाने का प्रभार के पूर्व निरीक्षक अमित शुक्ला पुलिस चौकी जूटमिल के प्रभारी थे,जिनके द्वारा जूटमिल क्षेत्र में भी लगातार अवैध महुआ शराब पर कार्यवाही किया गया था उनके सारंगढ़ क्षेत्र में सट्टा,अवैध शराब में लगातार कार्यवाही से क्षेत्र की जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ रहा है ।