फरार बैटरी चोर गिरफ्तार, आरोपी के दो साथियों को कल भेजा गया था रिमांड पर

आरोपी से 01 नग बैटरी बरामद, भूपदेवपुर पुलिस की कार्यवाही….
रायगढ़। दिनांक 28.09.2020 को भूपदेवपुर पुलिस द्वारा अप0 क्रमांक 147 एवं 148/2020 धारा 379 , 34 भादंवि के मामले में आरोपी प्रेमशंकर साहू एवं अपचारी बालक ने अपने साथी बलराम वासुदेव ग्राम सेंद्रीपाली के साथ मिलकर प्रदीप पेट्रोल पंप के पास खडी ट्रेलर एवं हाइवा वाहन से बैटरी चोरी करना स्वीकार किये थे । दोनों से 03 नग बैटरी बरामद कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था । आज भूपदेवपुर पुलिस द्वारा फरार आरोपी बलराम वासुदेव पिता जोहाई ऊर्फ जवाहिर लाल उम्र 21 वर्ष साकिन सेंद्रीपाली को आज मुखबीर सूचना पर हिरासत में लिया गया । पूछताछ में आरोपी बलराम वासुदेव ने भी अपने साथी व अपचारी बालक के साथ ट्रेलर से बैटरी चोरी करना स्वीकार किया है । आरोपी के निशांदेही पर 01 नग बैटरी 12 वोल्ट KALCHURI कंपनी का कीमती 9,200 रूपये का बरामद किया गया है, आरोपी को देर शाम न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।




