ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर खरसिया में भी कार्यवाही…
T20 क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा ले रहे पुरानी बस्ती के अर्जुन राठौर नकद रकम और सट्टा पट्टी के साथ गिरफ्तार…
थाना प्रभारी खरसिया एसआई नंदकिशोर गौतम आरोपी पर पृथक से किए 151 सीआरपीसी की कार्यवाही…
खरसिया। एसपी अभिषेक मीना द्वारा सभी थाना,चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में मुखबिर लगाकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं जिस पर थाना प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंद किशोर गौतम द्वारा एसडीओपी निमिषा पाण्डेय के मार्गदर्शन पर आज क्षेत्र में मुखबिर लगाकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर कार्यवाही किया गया है।
आज दिनांक 25.09.2022 के रात्रि करीब 08:00 बजे थाना प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम को मुखबिर से सूचना मिला कि तालाब पार पर कुछ लोगों की भीड़ है,जहां पुरानी बस्ती खरसिया का अर्जुन राठौर तालाब पार में बैठकर भारत ऑस्ट्रेलिया T20 क्रिकेट मैच में मोबाइल से सट्टा ले रहा है तत्काल पेट्रोलिंग कर रहे थाना प्रभारी खरसिया नन्द किशोर गौतम आरक्षक मुकेश यादव के साथ तालाब पार में पहुंचे जहां अर्जुन राठौर पिता शंकरलाल राठौर उम्र 42 साल पुरानी बस्ती खरसिया मिला जिसके पास से एक पर्ची जिसमें 86185 रुपए सट्टा पट्टी का हिसाब लिखा हुआ तथा दांव में लगे नगद रकम ₹5000, मोबाइल की जब्ती की गई है।
अर्जुन राठौर पर पूर्व में भी जुआ,सट्टा की कार्यवाही किया गया है । आरोपी अर्जुन राठौर पर थाना प्रभारी खरसिया धारा 4-क जुआ एक्ट के साथ पृथक से धारा 151 सीआरपीसी की कार्यवाही किया गया है ।