खरसियाछत्तीसगढ़

वन महोत्सव में शामिल हुए उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल

उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल गीधा झूला रथयात्रा में हुए शामिल

Advertisement
Advertisement
Advertisement

उच्च शिक्षामंत्री पटेल ने छात्रावास परिसर में लगाए आम के पौधे,कहे हर नागरिक अपने जीवनकाल में एक पौधा अवश्य लगाए

खरसिया। उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी,खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने आज एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छर्राटांगर घरघोड़ा जिला-रायगढ़ में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस अवसर पर उन्होंने मां शारदे, वनदेवी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उच्च शिक्षामंत्री ने कहे कि हमें जल, जंगल और जमीन को बचाना है, तभी हमारा जीवन सार्थक होगा। पेड़ हमें ऑक्सीजन प्रदान करता है।

पेड़ों से हमें विभिन्न प्रकार की जीवन रक्षक औषधियां प्राप्त होती है। इसके साथ-साथ पूरी आयु में पेड़ हमें छाया व फल प्रदान करता है। हमें अपने जीवनकाल में एक पेड़ अवश्य ही लगाना चाहिए। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को अपने घरों एवं आसपास के क्षेत्रों में एक पेड़ अवश्य लगाने तथा उसे संरक्षित करने का आग्रह किया। इस मौके पर छात्रावास के बच्चों ने आदिवासी नृत्य पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। 


जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल ने वन महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ हमारे जीवन में बहुत ही महत्व रखते हैं। हर व्यक्ति को अपने जीवनभर में एक पौधा लगाकर उसे पेड़ बनाने तक संभालना चाहिए। हमें पौधे की तब तक देखभाल करनी चाहिए जब तक कि वह एक बड़ा पेड़ नहीं बन जाए। इसके बाद हमें अपने आप पर गर्व महसूस होगा। एक अच्छे नागरिक की जिम्मेदारी निभाते हुए सभी नागरिक को हर साल एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।

कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कहा कि पेड़ ही ऑक्सीजन के जरिए मानव जीवन को बचाती है। दूसरे यह मिट्टी के क्षरण यानी उसे धूल बनने से रोकता है। जमीन से उसे बांध रखता है। भू-जल स्तर को बढ़ाने में सबसे ज्यादा मदद करता है। इसके अलावा यह वायु मंडल के तापक्रम को नियंत्रित करता है। हमारे जीवन में खाने-पीने से लेकर दैनिक जीवन में कई आवश्यकताओं की पूर्ति पेड़-पौधों से होती है। इसलिए अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और उसे संरक्षित करें।


        इस दौरान उच्च मंत्री उमेश पटेल ने छात्रावास प्रांगण में आम के पौधे का रोपण किया। वहीं कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने नारियल के पौधे लगाए। इसी तरह उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी विभिन्न प्रजातियों के एक-एक पौधे लगाए।


       
मदनपुर नील सरोवर तालाब के पास हुआ पौधरोपण


उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल ने उनके बड़े भाई शहीद दिनेश पटेल के जन्म दिवस पर ग्राम-मदनपुर के नीलसरोवर तालाब में आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी शामिल हुए।


इस मौके पर उन्होंने तालाब के किनारे आम के पौधे का रोपण किया। वहीं डीएफओ रायगढ़ श्रीमती स्टायलो मंडावी, अभिषेक गुप्ता एसडीएम, निमिषा पाण्डेय एसडीओपी खरसिया हितेश साहु तहसीलदार, भुपदेवपुर थाना प्रभारी अमित शुक्ला, खरसिया थाना प्रभारी नन्द किशोर गौतम, चौकी प्रभारी अमिताभ खांडेकर अरविंद मोहन्ती, मुकेश पटेल, पत्रकार टंकेश्वर राठौर, नवीन गुप्ता, गोपाल शर्मा, राजा वैष्णव,रिपुसुधन पाण्डेय मदनपुर के युवाओं कि टीम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने भी एक-एक पौधों का रोपण किया।

नगर सरकार ने उद्यान में पौधरोपण कर शहीद दिनेश पटेल को किए नमन- सुनील शर्मा

खरसिया नगर सरकार लगातार तीसरे वर्ष शहीद दिनेश पटेल के जयंती पर नगर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम सुचारू रूप से करते चले आ रहे हैं इस वर्ष भी टीआईटी कालोनी के पास उद्यान में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्रीमती राधासुनील शर्मा, सीएमओ टॉमसन रात्रे, सभी पार्षदगण,एल्डरमेन नगर के गणमान्य नागरिक के उपस्थिती में किया गया…

खरसिया विधायक एवं केबिनेट मंत्री उमेश पटेल एवं नगर सरकार ने शहीद दिनेश पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया
खरसिया विधायक एवं केबिनेट मंत्री उमेश पटेल के बड़े भाई एवं अविभाजित मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के सरकार के पूर्व गृहमंत्री शहीद नंदकुमार पटेल के बड़े सुपुत्र शहीद दिनेश पटेल के जन्मदिन 10 अगस्त को खरसिया नगर सरकार द्वारा वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम टीआईटी कालोनी स्थित उद्यान में किया गया उक्त अवसर पर मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि केवल वृक्षारोपण कर देने से ही हमारी जवाबदेही पूरी नही हो जाती अपितु उस वृक्ष को जब तक उसकी जड़े जमीन को जोड़ नही देती वृक्ष फलफूलकर अपने वास्तविक आकर का रूप नही ले लेता तब तक हमे वृक्ष का ध्यान रखना चाहिए उसमे पानी देते रहना चाहिए वृक्ष हमे ऑक्सीजन देते हुए प्रदूषित वातावरण से हमारी रक्षा व सुरक्षा करते हैं

इस अवसर पर मनोज गबेल,रणधीर शर्मा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण,शहर, सदस्य जिला पंचायत श्रीमती पूर्णिमा जायसवाल,श्रीमती संतोषी राठिया,महेत्तर उरांव,अभय मोहंती, सुनील शर्मा, अवध राम पटेल कृष्ण कुमार पटेल, गौतम राठिया,दादू सिदार श्रीमती सुशीला शिवनाथ चौहान,सरपंच चोढ़ा श्रीमती हेमलता राठिया,सरपंच ग्राम पंचायत मदनपुर श्रीमती रामकली कंवर,भोगसिंह राठिया,रामदयाल राठिया,नेत्रानंद पटेल, सुखदेव डनसेना, राधे राठिया , छात्र, छात्रा, प्राचार्य, शिक्षकगणों,जनप्रतिनिधि,

गणमान्य नागरिक,गोकुल प्रसाद यादव रेंजर खरसिया वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल गीधा झूला रथयात्रा में हुए शामिल
Advertisement
Advertisement
Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!