जयपुर कमिश्नरेट में पुलिस ने वसूला 3.27 करोड़ का जूर्माना

जयपुर. राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जयपुर शहर में लॉकडाउन 5.0 के राजस्थान महामारी) अध्यादेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस कमिश्नरेट की ओर से 3 करोड़ 27 लाख 50 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है. सार्वजनिक स्थान व कार्यस्थल पर फेस मास्क नहीं पहनने पर अब तक 21 हजार 331 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 42 लाख 66 हजार 200 रुपए जुर्माना वसूला गया. दुकानदारों की ओर से ऐसे व्यक्ति को विक्रय किया, जिन्होंने फेस मास्क नहीं पहन रखा था. इसके विरूद्ध 1 हजार 619 कार्यवाही कर 8 लाख 9 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला गया.
सार्वजनिक स्थान पर लोगों के थूकने पर 78 कार्यवाही करते हुए 15 हजार 600 रुपए का जुर्माना वसूला गया. सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने को लेकर 68 कार्यवाही की गई, जिसमें 34 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया. पान, गुटखा या तम्बाकू विक्रय करने पर कुल 17 कार्यवाही कर 16 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया. सार्वजनिक स्थान पर न्यूनतम 6 फीट की सामाजिक दूरी बनाकर नहीं रखने पर 75 हजार 222 कार्यवाही करते हुए 75 लाख 22 हजार 200 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया. 18 हजार 985 वाहन जब्त – पुलिस (Police) ने लॉक डाउन का उल्लघंन कर वाहनों की आवाजाही को लेकर 18 हजार 985 वाहनों को जब्त किया. जिसके एवज में 2 करोड़ 36 हजार 550 रुपए का जुर्माना वसूला गया है.
जयपुर कमिश्नरेट के उत्तर जिले में 2 हजार 24 वाहन जब्त किए गए. जुर्माना में 2 लाख 77 हजार 150 रुपए वसूले गए.जयपुर कमिश्नरेट के दक्षिण जिले में 3 हजार 127 वाहन जब्त कर 67 लाख 800 रुपए जुर्माना वसूला गया.जयपुर कमिश्नरेट के पूर्व जिले में 4 हजार 374 वाहनों को जब्त किया गया. जुर्माना के तहत 1 करोड़ 74 लाख 5 हजार 450 रुपए वसूला गया है. जयपुर कमिश्नरेट के पश्चिम जिले में 6 हजार 788 वाहनों को जब्त कर 1 करोड़ 48 लाख 1 हजार 450 रुपए जुर्माना वसूला गया. जयपुर कमिश्नरेट में यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 हजार 672 वाहनों को जब्त किया गया. जुर्माना के तहत 1 करोड़ 58 लाख 61 हजार 700 रुपए वसूला गया.



