कोरोना वैक्सीन पर बड़ा फैसला… एक अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन…. कैबिनेट में लिया गया निर्णय
कैबिनेट बिग ब्रेकिंग : कोरोना वैक्सीन पर बड़ा फैसला… एक अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन…. कैबिनेट में लिया गया निर्णय
आपको बता दें कि अभी तक देश में स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना वॉरियर्स के साथ 60 साल से अधिक उम्र वाले, 45 साल से अधिक उम्र वाले (गंभीर बीमारी से पीड़ित) लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी.बता दें कि देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर जोरों पर है. ऐसे में हर राज्य और केंद्र सरकार इस बात का पूरा ध्यान दे रही है कि कोरोना से हर संभव बचाव किया जाए और इसके लिए वैक्सीन सबसे उचित तरीका है.
केंद्र सरकार ने वैक्सीन को लेकर बड़ा फ़ैसला किया है. अब 45 साल की उम्र से ऊपर का कोई भी भी कोरोना की वैक्सीन लगवा सकता है. उन्हें अब को-मॉर्बिडिटी का सर्टिफ़िकेट नहीं देना पड़ेगा. पहले भी 45 साल के ज़्यादा उम्र के व्यक्ति लगवा सकते थे. लेकिन इसमें उन्हें ही प्राथमिकता दी जा रही थी, जिन्हें पहले से कोई को-मॉर्बिडिटी मौजूद थी
इसके पहले केंद्र सरकार ने 22 मार्च को वैक्सीन के दोनों डोज़ के बीच दिनों का अंतर भी बढ़ा दिया था. पहले 28 दिनों पर दूसरा डोज़ दिया जाता था, नया आदेश है 6-8 हफ़्तों तक का गैप रखने का.