2022 में यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान
आम आदमी पार्टी 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल (Cm Arvind Kejriwal) ने इस बात का ऐलान किया.
गोवा पंचायत चुनाव में AAP की पहली जीत, केजरीवाल ने कहा-अभी तो ये शुरूआत है
उल्लेखनीय है कि देश के तटीय राज्य गोवा (Goa) में आम आदमी पार्टी (AAP) ने यहां जिला पंचायत चुनावों में पहली ऐतिहासिक जीत हासिल की. आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की जीत पर ट्वीट कर विजयी उम्मदीवार को बधाई दी. केजरीवाल ने बेनौलिम सीट से पार्टी के विजयी उम्मदीवार हेंजेल फर्नांडिस को बधाई देते हुए कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है.
मुझे यकीन है कि आम आदमी पार्टी लोगोंउ के भरोसे और उम्मीदों पर खरा उतरेगी. उन्होंने कहा कि AAP उम्मीदवारों ने पिछली बार की तुलना में अधिक वोट शेयर हासिल किया है. वहीं AAP के गोवा संयोजक राहुल मंबरे ने पार्टी में भरोसा जताने के लिए गोवा के लोगों को धन्यवाद दिया.
इस तटीय राज्य में यह पहला मौका है जब आप ने चुनावों में कोई सीट जीती हो. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में ज्यादातर सीटों पर चुनाव लड़ने का लक्ष्य लेकर चल रही है. प्रदेश में विधानसभा की 40 सीटें हैं.
आम आदमी पार्टी UP में 2022 के विधान सभा चुनाव लड़ेगी | LIVE https://t.co/sterQYqssj
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 15, 2020