कोरबाछत्तीसगढ़

केएसटीपीपी में फायर सेफ्टी सप्ताह का शुभारंभ

कोरबा । केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई केएसटीपीपी कोरबा, फायर सेफ्टी सप्ताह का शुभारंभ किया गया फायर सेफ्टी सप्ताह के शुभांरभ के मौके पर अभिषेक चौधरी, कमाण्डेंट, सीआईएसएफ इकाई केएसटीपीपी ने अतिथियों व बल सदस्यो को शुभाशीष वचनो ने अवगत कराया कि भारत सरकार और के औसुब मुख्यालय के दिशानिर्देश के अनुसार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम सभी यहा ‘अग्निशमन सेवा दिवस-2022’ के पालन और ‘अग्निशमन सेवा सप्ताह’ के शुभारम्भ, जो 14 से 20 अप्रैल तक मनाया जायेगा, के लिए इकट्ठा हुए हैं।

हम सभी ने अपने उन सभी वीर शहीद अग्निशमनकर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित किया है जिन्होंने कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राण हॅंसते-2 न्योछाबर कर दिए। हम उनके ऋणी हैं और हमेशा रहेंगें। उनकी शहादत को याद करने और आम जनता में आग के खतरों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए ही इन कार्यक्रमों का सतत आयोजन किया जाता रहा है।भारत सरकार ने आम जनता में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए इस वर्ष जारी किया गया का थीम ‘ अग्नि सुरक्षा सीखें, उत्पादकता बढ़ायें है ।

‘अग्निशमन सेवा सप्ताह’ का पालन, प्रत्येक वर्ष हमें अपने घरों, व्यावसायिक और अन्य प्रतिष्ठानों, औद्योगिक उपक्रमों, जीवन और वातावरण को अनियंत्रित आग की विभीषिका से बचाने और अग्नि दुर्घटनाओं से होने वाले सभी प्रकार के नुकसानों से बचने और न्यूनतम करने के लिए शिक्षित और जागरुक होने/करने का एक अद्वितीय मौका प्रदान करता है। के औसुब इकाई केएसटीपीपी कोरबा की अग्निशमन शाखा ने अग्निशमन सेवा सप्ताह के पालन के दौरान एनटीपीसी जमनीपाली टाउनशिप और आस-पास के क्षेत्रों में लोगों को अग्निसुरक्षा के प्रति जागरूक किया जायेगा।

साथ ही केन्द्रीय विद्यालयों, दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों के लिए निबन्ध और ड्राईंग और क्विज आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। प्लांट के विभिन्न अनुभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों और कामगारों, सीआईएसएफ के बल सदस्यों और परिवार के सदस्यों के लिए फस्ट-एड-फायर फाईटिंग के प्रशिक्षण और क्विज/स्लोगन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। साथ ही प्लांट में मॉक ड्रिल,निकासी और बचाव ड्रिल और विशेष फायर प्रिवेंशन चेकिंग का आयोजन किया जायेगा।

उक्त आयोजन के मौके पर मुख्य अतिथि, पी राम प्रसाद, महाप्रबन्धक (प्रचालन और अनुरक्षण), ने भी केऔसुब की अग्निशमन शाखा ने अग्निशमन और अग्निरोधी कार्यों को बखूबी अंजाम दिये जाने के लिए प्रशंसा की गई ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!