छत्तीसगढ़विविध खबरें
लगता है आप चौंक गए ? तो फिर पूरी बात जान लीजिये।

ये तस्वीर मामूली राशन दूकान की नही है, यह खास है क्योंकि यहाँ राशन सामान बेचने वाले पुलिसकर्मी है।
लगता है आप चौंक गए ? तो फिर पूरी बात जान लीजिये।

यह राशन दुकान नही बल्कि बस्तर पुलिस द्वारा जगदलपुर में संचालित की जा रही पुलिस सब्सिडियरी भंडार है। यहाँ अपेक्षाकृत सस्ते दर पर सर्फ,साबुन,तेल, शैम्पू समेत अन्य घरेलू उपयोग की चीजों के अलावा राशन सामान उपलब्ध है।

इस भंडार गृह का नाम शहीद महेंद्र सिंह ध्रुव के नाम पर रखा गया है। यहाँ पुलिस परिवारों को रियायत दर पर सभी प्रकार के सामान मिलेंगे।
बस्तर के नक्सल क्षेत्रों में जान की बाजी लगा कर सेवा देने वाले पुलिसकर्मियों के लिए बस्तर पुलिस की यह अनूठी पहल सराहनीय है।




