छत्तीसगढ़रायपुर

रोड सेफ्टी सीरीज:रायपुर के मैदान पर पहली ब्रायन लारा की फिफ्टी, थरंगा और दिलशान की जोड़ी ने दिलाई श्रीलंका को जीत; दूसरे दिन दर्शकों के लिए तरसा स्टेडियम

मुकाबला श्रीलंका और वेस्टइंडीज के लेजेंड्स के बीच हुआ। श्रीलंका को उपुल थरंगा के नाबाद अर्धशतक और कप्तान तिलकरत्ने दिलशान की शानदार पारी के दम पर श्रीलंका लीजेंडस ने रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 के छठे मैच में शनिवार को वेस्टइंडीज लीजेंडस को पांच विकेट से हरा दिया। श्रीलंका लीजेंडस की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है। टीम के अब आठ अंक हो गए हैं और दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। श्रीलंका ने पहले मैच में आस्ट्रेलिया लीजेंडस को हराया था जबकि दूसरे मैच में उसे इंडिया लीजेंडस के हाथों हार मिली थी।

तस्वीर रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम की है। और ये खुशी रन आउट से मिले विकेट की।
तस्वीर रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम की है। और ये खुशी रन आउट से मिले विकेट की।

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को दूसरा दिन रहा । एक दूसरे के खिलाफ वेस्टइंडीज और श्रीलंका के क्रिकेट लेजेंड्स उतरे। सबसे पहले टॉस जीतने के बाद श्रीलंका ने बॉलिंग करने का फैसला किया। 17 ओवर तक की स्थिति में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने 4 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए। रायपुर के मैदान में पहली बार दोनों देशों के महान क्रिकेटर्स अपने खेल का प्रदर्शन करने उतरे। ब्रायन लारा ने इस मैच में अपने चौकों और छक्कों की बदौलत 18 ओवर में नॉटआउट खेलते हुए 50 रन पूरे किए।

श्रीलंका की टीम अब इस सीरीज में दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है।
श्रीलंका की टीम अब इस सीरीज में दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है।

वेस्टइंडीज लीजेंडस से मिले 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका लीजेंडस को कप्तान तिलकरत्ने दिलशान (47) और सनथ जयसूर्या (12) ने पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 45 रनों की साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दी। इसके बाद सुलेमान बेन ने जयसूर्या को आउट करके इस साझेदारी का अंत किया। जयसूर्या ने 14 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके लगाए।

दिलशान ने अपनी पारी में 8 चौके लगाए हालांकि वो अर्धशतक से चूक गए।
दिलशान ने अपनी पारी में 8 चौके लगाए हालांकि वो अर्धशतक से चूक गए।

जयसूर्या के आउट होने के बाद दिलशान ने उपुल थरंगा (नाबाद 53) के साथ दूसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़कर श्रीलंका को मैच में बनाए रखा। दिलशान हालांकि अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए और टीम के 92 के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौट गए। उन्होंने 37 गेंदों पर आठ चौके लगाए। बेन ने दिलशान को भी अपना शिकार बनाया। थरंगा ने हालांकि एक छोर संभाले रखा और नाबाद रहते हुए उन्होंने टीम को जीत दिला दी। थरंगा ने 35 गेंदों पर आठ चौके लगाए।

मैच की शुरुआत में श्रीलंका की फील्डिंग खराब रही, 9 चौके ऐसे थे जिन्हें रोका जा सकता था, मगर बॉल बाउंड्री के पार पहुंच ही गई।
मैच की शुरुआत में श्रीलंका की फील्डिंग खराब रही, 9 चौके ऐसे थे जिन्हें रोका जा सकता था, मगर बॉल बाउंड्री के पार पहुंच ही गई।

चमारा सिल्वा ने 15 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 22, चिंतका जयसिंघे ने सात गेंदों पर एक चौके के सहारे सात रन और रसेल आर्नोल्ड ने पांच गेंदों पर एक चौके की मदद से नाबाद पांच रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज लीजेंडस के लिए सुलेमान बेन और टिनो बेस्ट को दो-दो सफलता हाथ लगी जबकि रेयान आस्टिन को एक विकेट मिला। वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और नरसिंह डोनरेन (2) टीम के तीन रन के स्कोर पर ही आउट हो गए।

मैदान रहा खाली

तस्वीर रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम की है। जब ये फोटो ली गई तक ब्रायन लारा और तिलकरत्ने जैसे मशहूर क्रिकेटर्स मैदान पर थे।
तस्वीर रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम की है। जब ये फोटो ली गई तक ब्रायन लारा और तिलकरत्ने जैसे मशहूर क्रिकेटर्स मैदान पर थे।

25 से 30 हजार की भीड़ जुटने का अंदेशा जताने वाले आयोजकों को लोगों का न आना हैरान कर गया। रायपुर के मैदान में दूसरे दिन का खेल देखने के लिए बमुश्किल 2 हजार लोग ही पहुंचे। शाम के वक्त तक टिकट काउंटर भी लगभग बंद ही पड़ा था। बाहर चाय, समोसे बेचने वालों के चेहरों पर भी कम भीड़ की वजह से मायूसी थी।

कुछ ही मिनटों में टिकट काउंटर बंद कर दिया गया क्योंकि लोग नहीं थे।
कुछ ही मिनटों में टिकट काउंटर बंद कर दिया गया क्योंकि लोग नहीं थे।

रायपुर के स्थानीय लोगों के अलावा, मैच देखने का एक्सपीरीयंस करने कुछ लोग भिलाई, धमतरी, महासमुंद से पहुंचे थे। स्टेडियम के अंदर का नजारा खाली था। बाहर अलग-अलग टीमों की टीशर्ट बेचने वालों ने दाम 100 से घटाकर 80 रुपए कर दिए थे, मगर इन्हें भी ग्राहक नहीं मिली। माना जा रहा है कि टीम इंडिया को खेलते देखने का क्रेज लोगों में ज्यादा है। भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच मुकाबला 9 मार्च को होना है।

टीमों की टी शर्ट बेचने वाला ये युवक भी उदास दिखा।
टीमों की टी शर्ट बेचने वाला ये युवक भी उदास दिखा।

ये हैं आज के मैच के सितारे

तस्वीर रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम की है। मैच से पहले लारा और श्रीलंका के कप्तान तिलकरत्ने।
तस्वीर रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम की है। मैच से पहले लारा और श्रीलंका के कप्तान तिलकरत्ने।

श्रीलंका लेजेंड्स (प्लेइंग इलेवन): तिलकरत्ने दिलशान (c), सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा (w), चमारा सिल्वा, रसेल अर्नाल्ड, फ़रवीज़ महारोफ, चिंतामह जयसिंघे, नुवान कुलसेकरा, रंगना हेराथ, अजंता मेंडिस, धम्मिका प्रसाद।

शर्मिले जयसुर्या अपने अंदाज में दिखे।
शर्मिले जयसुर्या अपने अंदाज में दिखे।

वेस्टइंडीज लेजेंड्स (प्लेइंग इलेवन): ड्वेन स्मिथ, नरसिंह देवनारायण, ब्रायन लारा (सी), विलियम पर्किन्स (डब्ल्यू), महेंद्र नागामुटू, टिनो बेस्ट, पेड्रो कॉलिन्स, सुलेमान बेन, दीनानाथ रामनारायण, एडम सैनफोर्ड, रेयान ऑस्टिन।

पीटरसन की क्रिकेट में वापसी

रायपुर के रिजॉर्ट में पीटरसन फिलहाल गोल्फ और हेल्दी फूड का लुत्फ ले रहे हैं।
रायपुर के रिजॉर्ट में पीटरसन फिलहाल गोल्फ और हेल्दी फूड का लुत्फ ले रहे हैं।

एक तरफ वेस्ट इंडीज की टीम श्रीलंका से भिड़ रही थी दूसरी तरफ वेबीनार के जरिए मीडिया से मुखातिब हुए मशहूर इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन। पीटरसन करीब दो साल के बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं । रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 के तीसरे मैच में रविवार रात इंग्लैंड लीजेंडस का सामना बांग्लादेश लीजेंडस से होगा। पीटरसन ने बात-चीत में कहा कि वो बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं कि क्रिकेट में इस सीरीज के जरिए उनकी वापसी हो रही है। केविन ने आगे कहा कि भारत में खेलना मेरे लिए हमेशा खुशी देने वाला अहसास होता है। यहां के क्रिकेट लवर्स का प्यार मैंने मिस किया। मुझे खुशी है कि हम फिर से फील्ड पर होंगे। मैच को लेकर पीटरसन बोले- मैंने अब तक कोई प्लान तैयार नहीं किया है। हमारे साथ टीम में सभी अनुभवी खिलाड़ी हैं जो कि जीतने के मकसद से मैदान में उतरेंगे और अच्छे प्रदर्शन की हमें उम्मीद है।

टीमें जो रविवार को भिड़ेंगी
इंग्लैंड लीजेंडस : केविन पीटरसन (कप्तान), जोनाथन ट्रॉट, उस्मान अफजल, जेम्स टिंडेल, क्रिस शोफिल्ड, क्रिस ट्रेमलेट, जेम्स ट्रिडवेल, कबीर अली, मैथ्यू होगार्ड, मोंटी पनेसर, रयान साइडबॉटम, साजिद महमूद, डैरेन मैडी, गेविन हैमिल्टन, फिल मस्टर्ड।
बांग्लादेश लीजेंड्स : मोहम्मद रफीक (कप्तान), हन्नान सरकार, जावेद उमर, मेहराब हुसैन, मुशफिकुर रहमान, नफ़ीस इक़बाल, नाज़िमुद्दीन, रजीन सालेह, अब्दुल रज्जाक, आलमगीर कबीर, मोहम्मद शरीफ, आफताब अहमद, खालिद महमूद, मैमून राशिद, खालिद मशूद।

पहले मैच का हाल

तस्वीर रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम की है। यहां काफी समय बाद क्रिकेट प्रेमियों को सचिन-सहवाग की पार्टनरशिप देखने को मिली।
तस्वीर रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम की है। यहां काफी समय बाद क्रिकेट प्रेमियों को सचिन-सहवाग की पार्टनरशिप देखने को मिली।

बांग्लादेश की टीम ने 10 विकेट देकर 19 ओवर में 109 रन बनाए। इन पर सहवाग और सचिन की जोड़ी ही भारी पड़ गई। इस जोड़ी ने 10 ओवर में 113 रन बनाकर जीत अपने नाम की। भारत माता की जय के नारों से रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम गूंजने लगा। वीरेंद्र सहवाग ने रायपुर के स्टेडियम में 35 गेंदों पर 10 चौके और 5 छक्के लगाकर 80 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर ने भी 5 चौके जड़े और 33 रन छत्तीसगढ़िया जमीन पर स्कोर किए। महज 10.1 ओवर में बांग्लादेश का गेम ओवर हो गया।

आगामी मैच

  • 7 मार्च इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
  • 8 मार्च साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
  • 9 मार्च इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
  • 10 मार्च बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
  • 11 मार्च इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
  • 12 मार्च बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
  • 13 मार्च इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
  • 14 मार्च श्रीलंका लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
  • 15 मार्च साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
  • 16 मार्च इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
  • 17 मार्च पहला सेमीफाइनल- शाम 7 बजे से
  • 19 मार्च दूसरा सेमीफाइनल – शाम 7 बजे से
  • 21 मार्च फाइनल- शाम 7 बजे से
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!