देश /विदेश
गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिवों को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने जारी किया नोटिस

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने पत्रकारों व व्हिसल ब्लोअर पर हमलों, क्वारंटीन सेंटरों व कोविड-19 अस्पतालों में लोगों की दुर्दशा पर गृहमंत्रालय व स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिवों को नोटिस जारी किया है. आयोग ने एडवोकेट व मानवाधिकार कार्यकर्ता राधाकांता त्रिपाठी की याचिका पर यह कार्रवाई की है.
याचिका में त्रिपाठी ने देशभर के क्वारंटीन सेंटरों में मौतों, यौन उत्पीड़न, सांप के काटे जाने, करंट लगने व खुदकुशी करने की घटनाओं का जिक्र किया है. वहीं कोरोना काल में अस्पतालों में कुप्रबंधन, मेडिकल सप्लाई खरीद में करप्शन उजागर करने वाले पत्रकारों पर हुए हमलों पर भी चिंता जताई है.




