खरसिया। एसपी अभिषेक मीना द्वारा जिले के सभी थाना, चौकी प्रभारियों को पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़,
नवा रायपुर द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, शिकायतों, अपराधियों के शीघ्र निराकरण के लिए चलाए जा रहे “समर्पण योजना”के संबंध में निर्देशित किया गया है
कि उनके क्षेत्र में एकांकी जीवन व्यतीत कर रहे वरिष्ठ नागरिकों की घर वापसी, सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा आदि किसी प्रकार की समस्याएं हो तो अपने स्तर पर निराकरण करें तथा ऐसे वरिष्ठ नागरिकों को समर्पण सदस्य के रूप में पंजीकृत किया जाना है ।
इसी क्रम में आज 1 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर एसडीओपी निमिषा पांडेय, थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम व चौकी प्रभारी अमिताभ खांडेकर द्वारा वृद्धजनों का रेस्ट हाउस में सम्मानित किया गया, साथ ही सभी का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. दिलेश्वर पटेल व सूरज पटेल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ. पटेल ने बताया कि खरसिया सिविल अस्पताल में सभी सीनियर सिटीजन का ईलाज व दवाई मुफ्त में किया जा रहा है।
वे अपनी शिकायत पुलिस मुख्यालय में संचालित सीनियर सिटीजन सेल के हेल्प लाइन नम्बन-94791-91536, टोल फ्री नं0 1800-180-1253 तथा हेल्प लाइन नम्बर- 0771-2511253 में कर सकते हैं ।