

रायगढ़ । रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में आज दो बाइक सवारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है वहीं दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के बरपाली गांव के पास हुई है। इस संबध में धरमजयगढ़ थाना प्रभारी विजय पैंकरा ने बताया कि घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है वहीं मृतक युवक के शव को धरमजयगढ़ अस्पताल लाया गया है अभी दोनों व्यक्ति की पहचान नहीं हो सका है।



