देश में 10 हजार लोगों में महज 5 को मिलता है अस्पताल में बेड, ह्यूमन डेवलपमेंट की रिपोर्ट में खुलासा

भारत समेत दुनियाभर में कोरोना महामारी का कहर जारी. इस बीमारी से जहां कई लोगों की मौतें हुई हैं तो वहीं कई लोगों को अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस बीच दुनियाभर के देशों में अस्पतालों और बेड्स को लेकर ह्यूमन डेवलपमेंट रिपोर्ट 2020 आई हैं.
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 10,000 की जनसंख्या में किन-किन देशों में कितने बेड्स और कितने डॉक्टर्स हैं. रिपोर्ट में 167 देशों को शामिल किया गया है. बेड्स के मामले में भारत का नंबर 155वां है. भारत में 10,000 की जनसंख्या में सिर्फ 5 लोगों को अस्पताल बेड्स उपलब्ध हैं. वहीं डॉक्टर्स के मामले में ये आंकड़ा 8.6 का है.
भारत की तुलना में जनसंख्या अनुपात में कम बेड वाले देशों में युगांडा, सेनेगल, अफगानिस्तान, बुर्किना फासो, नेपाल और ग्वाटेमाला हैं. वहीं भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश अस्पताल में बेड्स के मामले में उससे थोड़ा आगे है. बांग्लादेश में 10,000 की जनसंख्या में जहां 8 लोगों को बेड्स उपलब्ध हैं, तो वहीं डॉक्टर्स के मामले में ये आंकड़ा 5.8 है.
इसके अलावा चीन में 10,000 की जनसंख्या में जहां 43 लोगों को बेड्स उपलब्ध हैं, तो वहीं डॉक्टर्स के मामले में ये आंकड़ा 19.8 है. श्रीलंका में 10,000 की जनसंख्या में जहां 42 लोगों को बेड्स उपलब्ध हैं, तो वहीं डॉक्टर्स के मामले में ये आंकड़ा 10 है.भूटान में 10,000 की जनसंख्या में जहां 17 लोगों को बेड्स उपलब्ध हैं, तो वहीं डॉक्टर्स के मामले में ये आंकड़ा 4.2 है.
वहीं म्यांमार में 10,000 की जनसंख्या में जहां 10 लोगों को बेड्स उपलब्ध हैं, तो वहीं डॉक्टर्स के मामले में ये आंकड़ा 6.8 है. पाकिस्तान में 10,000 की जनसंख्या में जहां 6 लोगों को बेड्स उपलब्ध हैं, तो वहीं डॉक्टर्स के मामले में ये आंकड़ा 9.8 है. अफगानिस्तान में 10,000 की जनसंख्या में जहां 4 लोगों को बेड्स उपलब्ध हैं, तो वहीं डॉक्टर्स के मामले में ये आंकड़ा 2.8 है. नेपाल में 10,000 की जनसंख्या में जहां 3 लोगों को बेड्स उपलब्ध हैं, तो वहीं डॉक्टर्स के मामले में ये आंकड़ा 7.5 है.
भारत की तुलना में 76 देशों में प्रति 10,000 जनसंख्या पर कम डॉक्टर हैं, जिनमें कई देश बेहतर स्वास्थ्य सूचकांक वाले हैं. उदाहरण के तौर पर थाईलैंड में 8.1 और वियतनाम में 8.3 डॉक्टर 10,000 की जनसंख्या में है. वहीं भारत में 10,000 की जनसंख्या में 8.6 डॉक्टर हैं. हालांकि वियतनाम में 10,000 की जनसंख्या पर 32 बेड्स हैं. रिपोर्ट में बेड्स का डाटा उपलब्ध नहीं है, लेकिन वर्ल्ड बैंक के डाटा के हिसाब से 10,000 की जनसंख्या में वहां 20 बेड्स हैं.




