रायगढ़ । कलेक्टर भीम सिंह ने आज अपने कार्यालय में किसानों के ऑनलाइन पंजीयन के सम्बन्ध में धान खरीदी से जुड़े अधिकारीयों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में धान खरीदी से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी सम्मिलित हुए। अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन पंजीयन में अगले तीन से चार दिनों में लगभग सभी किसानों के पंजीयन कर लिए जायेंगे। कुछ जगहों पर सोसाइटी माँड्यूल सॉफ्टवेयर से संबंधित समस्याएं आ रही हैं।
कलेक्टर सिंह ने उप पंजीयक सहकारिता से समस्याओं की विस्तार से जानकारी ली और तत्काल मार्कफेड और भू-अभिलेख के राज्य स्तरीय अधिकारीयों से संपर्क कर उन्हें ऑनलाइन एंट्री में आ रही दिक्कतों से अवगत कराया तथा जल्द इनका निराकरण करवाने के लिए कहा। जिससे अविलम्ब जिले के किसानों का ऑनलाइन पंजीयन कार्य पूर्ण किया जा सके। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि उच्च कार्यालय से सतत् संपर्क करते हुए सॉफ्टवेयर संबंधी समस्या का जल्द निराकरण करवा कर पंजीयन कार्य पूरा करें।
ऑनलाइन पंजीयन कार्य की समय सीमा 10 नवम्बर तक बढ़ा दी गयी है किन्तु जिले में सारा काम 05 नवम्बर के पहले पूर्ण कर लिया जाये। जिन जगहों में काम धीमा है वहां अतिरिक्त कर्मचारियों को संलग्न करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम राजेन्द्र कटारा सहित सहकारिता, खाद्य विभाग, मार्कफेड तथा एनआईसी के अधिकारी मौजूद थे।