
टेट परीक्षा में नंदेली में नकल की शिकायत जांच पर पहुंचे डीईओ आदित्य…
रायगढ़। रविवार 18 सितंबर को हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा में नंदेली सेंटर में नकल कराए जाने की शिकायत करने वाले धनंजय चौहान निवासी छोटे डूमरपाली ने नंदेली परीक्षा केंद्राध्यक्ष और ड्यूटीरत शिक्षकों पर टेट परीक्षा में नकल कराए जाने के गंभीर आरोप लगाए थे।
शिकायत कर्ता ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री भुपेश बघेल,उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ से किए।
इसी तारतम्य में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के सख्त निर्देश पर 21 सितंबर को डीईओ आर.पी.आदित्य द्वारा शिकायत जांच पर परीक्षा केन्द्र स्थल नंदेली पहुंचकर संबंधितों से पूछताछ किए…
डीईओ ने पूछताछ के दौरान शिकायतकर्ता को भी बुलाया साथ ही उक्त परीक्षा में केंद्राध्यक्ष व ड्यूटीरत शिक्षकों को भी तलब किया।
पूछताछ में प्रारंभिक रूप से गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। एक-दो दिन में जांच रिपोर्ट सामने आने की संभावना व्यक्त किए जा रहा है। जिससे स्पष्ट हो पाएगा कि लापारवाही के जिम्मेदार…
जांच के परिणाम में यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई गई तो दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।





