
रायगढ़। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जनपद पंचायत खरसिया ग्राम पंचायत जोबी के पंचायत सचिव श्री जागरदास महंत को गोधन न्याय योजना, एनजीजीबी, स्वच्छ भारत मिशन एवं पेंशन योजनाओं के क्रियान्वयन में अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों का पालन नहीं करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में जागरदास महंत को जनपद पंचायत खरसिया में अटैच किया गया है तथा इस अवधि में उसे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।




