![](https://thedehati.com/wp-content/uploads/2022/09/6-4.jpg)
एबीवीपी के छात्रों का कहना है कि काम अंक वाले छात्रों को एडमिशन दे दिया गया जबकि ज्यादा अंक वाले विद्यार्थियों का एडमिशन नहीं दिया गया। उनका यह भी कहना है कि प्रभारी प्राचार्य उन्हें सूची भी नहीं दिखा रहे है। उनका यह भी आरोप है कि एनएसयूआई के छात्रों के इशारे पर एडमिशन किया गया है।
छात्रों ने बताया कि एडमिशन प्रक्रिया के नियमों को दरकिनार किया जा रहा है इसलिए सही छात्रों का एडमिशन नहीं हो पा रहा है। उन्हें हटाने के लिए हालांकि कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को भी बुलाया लेकिन छात्र टस से मस होने का नाम नहीं ले रहे थे। हालांकि उनकी संख्या कम थी और अन्य छात्रों का समर्थन उन्हें नहीं मिल रहा था।
प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि एडमिशन की प्रक्रिया पारदर्शी है। नामांकन के लिए जब अनाउंसमेंट हो रही थी और उन्हें दस्तावेजों के साथ बुलाया गया तब कथित छात्र नहीं आए जिनके कारण उनका एडमिशन नहीं हो पाया। छात्रों को समझाइश दी जा रही है।