मंत्री उमेश पटेल ने सोशल मीडिया के माध्यम से शुभचिंतकों को किया आश्वस्त, कहा चिंता की बात नही पांव में हल्की सी फैक्चर है, जल्द ठीक हो कर आपकी सेवा में उपस्थित रहूँगा
बीती रात मंत्री उमेश पटेल रायगढ़ में एक विवाह कार्यक्रम में सामिल होने पहुंचे थे, जहां रैम्प से उतरते वक्त बैलेंस बिगड़ गई और पांव फिसल गया जिसके कारण मंत्री उमेश पटेल के पांव में हल्की फैक्चर आ गई , जिन्हें आज सुबह पतरापाली जिंदल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा मंत्री उमेश पटेल के पाँव में हुए फैक्चर के लिए प्राथमिक उपचार कर प्लास्टर किया गया।
गौरतलब हो कि मंत्री खरसिया पी डब्लू डी रेस्ट हाउस खरसिया में स्थानीय पत्रकार के सम्मान समारोह में उपस्थित होने वाले थे नहीं पहुंचने का संदेश के विडियो वायरल हो रहा
पाँव में प्लास्टर बंधा हुआ फोटो जब से सोशल मीडिया में वायरल हुआ है तब से मंत्री के चाहने वाले, शुभचिंतकों के फोन कॉल, वाट्सएप मैसेज और एस एम एस आने शुरु हो गए ,सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो को देख जबआज हमने मंत्री उमेश पटेल से मोबाइल के माध्यम से वस्तुस्थिति जानना चाहा तो मंत्री ने बताया कि वह बिल्कुल ठीक हैं पाँव में हल्की फैक्चर आ गई था जिसके कारण डॉक्टर ने पाँव में प्लास्टर करके कुछ दिनों के लिए उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दिए है , उन्होंने आगे कहा की चिंता कि कोई बात नही है वे जल्द स्वस्थ होकर जनसेवा में उपस्थित रहेंगे ।
सोशल मीडिया के माध्यम से शुभचिंतकों का जताया आभार :- मंत्री उमेश पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर फेसबुक एवं वॉट्सएप के माध्यम से अपने शुभचिंतको आभार व्यक्त करते हुए लिखा है कि वह बिल्कुल ठीक हैं पाँव में हल्की सी फैक्चर होने के कारण उनके पाँव में प्लास्टर लगी है, जो बहुत जल्द ठीक हो जाएगी, उन्होंने आगे लिखा है कि डॉक्टर के कहे मुताबिक कुछ दिनों के आराम के बाद वे फिर से अपने जनसेवा के कार्यों में उपस्थित रहेंगे ।