खरसियाछत्तीसगढ़

ट्रक की ठोंकर से घायल हुये मां-बेटे को छाल राइनो पहुंचाई अस्पताल

खरसिया – आज दिनांक 11.03.2021 के दोपहर करीब 13.40 बजे छाल राइनो को ग्राम देउरमाल के पास ट्रक द्वारा मोटर सायकल चालक को ठोंकर मार दिये जाने पर आहतों को सहायता पहुंचे के लिये रोड़ एक्सीडेंट का इवेंट मिला था । इवेंट समय में राइनो ईआरवी वाहन में आरक्षक सूरज साहू एवं वाहन चालक शरद भारद्वाज मौके पर पहुंचे । राइनो स्टाफ को जानकारी ग्राम फुटहामुड़ा लैलूंगा निवासी हलधर राठिया पिता इतवार सिंह राठिया (उम्र 22 वर्ष) अपनी मां जनमत राठिया (उम्र 55 वर्ष) को मोटर सायकल में बिठाकर छाल ला रहा था कि ग्राम देऊरमाल के पास ट्रक क्रमांक सीजी 13 एल ए 5201 का चालक लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुये इनके मोटर सायकल को पीछे से ठोंकर मारकर एक्सीडेंट किया है । राइनो स्टाफ द्वारा तत्काल दोनों आहतों को शासकीय अस्पताल छाल ले गए उपचार हेतु भर्ती कराये । आहत हलधर को ज्यादा चोट नहीं आया है, उसकी मां के सिर में चोटें आई है , स्थिति सामान्य है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!