
🕯️ शोक समाचार 🕯️
✍️नरेन्द्र पटेल @खरसिया। ग्राम जैमुरा निवासी डॉ. डी.पी. पटेल के दादाजी एवं सेवा निवृत्त शिक्षक चन्द्रिका प्रसाद पटेल के पिता श्री गोविन्द राम पटेल का 95 वर्ष की आयु में शिव लोक गमन कर लिए।

परिजनों ने बताया कि वे सोमवार को अपने भरे-पूरे परिवार को शोकाकुल छोड़ शिवलोक गमन कर गए।
दिवंगत श्री गोविन्द राम पटेल एक सादगीपूर्ण,सरल और प्रेरणादायी व्यक्तित्व के धनी थे। उनका जीवन गांव और समाज के लिए आदर्श रहा।
उनका अंतिम संस्कार आज प्रातः 09 बजे गृह ग्राम जैमुरा में संपन्न होगा।
अखिल भारतीय अघरिया समाज इकाई खरसिया ने व्यक्त किया शोक

अखिल भारतीय अघरिया समाज इकाई खरसिया के सचिव सह मिडिया प्रभारी नरेन्द्र पटेल ने बताया कि अध्यक्ष हेमन्त कुमार पटेल ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि –
“श्री गोविन्द राम पटेल का निधन हमारे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। वे एक संस्कारवान, सुसंस्कार देने वाले तथा अनुशासनप्रिय व्यक्ति थे। उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिवार को इस गहन दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”
अखिल भारतीय अघरिया समाज इकाई खरसिया के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
🙏 ॐ शांति 🙏



