रायगढ़ । थाना प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम के नेतृत्व में खरसिया पुलिस द्वारा ग्राम भालूनारा रेल्वे साईड पर पोकलेन मशीन में तोड़फोड कर वाहन की बैटरी, डीजल व टूल्स चोरी कर फरार हुये दो आरोपियों को कल दिनांक 01.10.2022 को गिरफ्तार कर आरोपियों से चोरी की 2 बैटरी बरामद कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
थाना खरसिया में पोकलेन मशीन चलाने वाले ऑपरेटर कमलेश पाण्डेय (21 साल) ग्राम कचंदा थाना नगरदा जिला जांजगीर चांपा द्वारा दिनांक 27.07.2022 को घटना के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 26-07-2022 को ग्राम भालूनारा रेल्वे साईड में पोकलेन मशीन से काम कर शाम करीब 07-00 बजे अपने किराया मकान भेलवाडीह वापस आ गया था । दूसरे दिन सुबह सुपरवाईजर जवाहर लाल द्वारा फोन कर बताया कि बीते रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पोकलेन मशीन को तोड फोड कर 02 बैटरी, डीजल, टूल सामान कीमती 15,000 रूपये को चोरी कर ले गये हैं , रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 356/2022 धारा 379, 427 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । अपराध विवेचना दौरान पोकलेन मशीन तोड़फोड चोरी में ग्राम भालूनारा के रामायण अगरिया और देवलाल चौहान के शामिल होने की जानकारी मिली, दोनों घटना के बाद से फरार थे जिनकी सूचना देने थाना प्रभारी खरसिया नंद किशोर गौतम द्वारा ग्राम भालूनारा पास अपने मुखबिर तैनात किये थे जिनकी सूचना पर कल दिनांक 01.10.2022 को दोनों आरोपी (1) रामायण अगरिया पिता परदेशी अगरिया (2) देवलाल चौहान पिता कांता लाल चौहान निवासी भालूनारा थाना खरसिया को हिरासत में लिया गया जिनसे चोरी की 2 बैटरी बरामद कर आरोपियों को जेएमएफसी खरसिया के न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है ।
आरोपियों की पतासाजी और मशरूका बरमदगी में थाना प्रभारी नंद किशोर गौतम के साथ हमराह आरक्षक योगेश साहू, राजेश राठौर की अहम भूमिका रही है ।