खरसियाछत्तीसगढ़रायगढ़

शाला प्रवेशोत्सव में पत्रकारों को नही मिला आमंत्रण

खरसिया।पूरे राज्य में जहां नए स्कूल सत्र की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश में शाला प्रवेशोत्सव के माध्यम से भव्य रूप से मनाने का निर्णय हुआ वही एक अजीबो गरीब मामला देखने को मिला छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिला के खरसिया अंतर्गत स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी स्कूल खरसिया में जहां शासन द्वारा संचालित स्वामी आत्मानन्द स्कूल में ।

ब्लॉक स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव आयोजन में दो आमंत्रण पत्र चर्चा में

मुख्य अतिथि -राधेश्याम राठिया जी (सांसद लोकसभा रायगढ़)अध्यक्षता – गिरधर गुप्ता (सदस्य कार्य समिति प्रदेश भाजपा छ.ग.)विशिष्ट अतिथि – कमल गर्ग (सह संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ प्रदेश भाजपा छ.ग.)महेश साहू  (जिला महामंत्री भाजपा)राजेन्द्र पालू राठौर (अध्यक्ष महका मण्डल खरसिया) कन्हैया राठिया जी (अध्यक्ष जोबी मण्डल खरसिया)सतीश अग्रवाल जी (अध्यक्ष नगर मण्डल खरसिया) पुरूषोत्म पटैल जी (अध्यक्ष चपले मण्डल खरसिया)और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, खण्ड शिक्षा अधिकारी की अगुवाई में भव्य कार्यकम आयोजित किया गया।

अब चर्चा यह भी हो रहा है कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि को दरकिनार करते हुए सत्ता के आगे नतमस्तक…

लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ पत्रकार बंधुवो जो हमेशा शासन को योजनाओं को लोगो तक पहुचने का कार्य करते है, को उक्त कार्यक्रम से वंचित रखा गया। जब जब स्थानीय प्रशासन से कोई भी ब्लॉक स्तर का कार्यक्रम होता है पत्रकारों को प्रोटोकॉल के तहत पूर्व सूचना प्रदान की जाती है किंतु उक्त कार्यक्रम में किसी भी प्रकार से स्थानीय पत्रकारों को भी तवज्जो नही दी गयी ।

जब उक्त मामले की खबर पत्रकारों को लगी उन्होंने कार्यक़म एक पूर्व ही खण्ड शिक्षा अधिकारी को सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत कराने की कोशिश की गई परन्तु उन्होंने भी इसे अनदेखा कर दिया गया।

https://twitter.com/naikg3787/status/1810591665515823517?t=otRDgD6B7XKuI4JNIRhirQ&s=19

सांसद राठिया ने बच्चों को तिलक लगाकर दीं पाठ्य पुस्तकें

▪️खरसिया की आत्मानंद स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार सोमवार को स्वामी आत्मानंद विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया रहे

कोई भी बालक अथवा बालिका स्कूली शिक्षा से वंचित न हो इसी उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्राथमिक शाला से लेकर हायर सेकंडरी स्कूल तक शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेशोत्सव के दौरान मुख्यअतिथि सांसद राधेश्याम राठिया ने माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विकासखण्ड शिक्षाधिकारी शैलेश कुमार देवांगन ने नि:शुल्क सरस्वती सायकल योजना, नि:शुल्क पाठयपुस्तक, नि:शुल्क गणवेश, नि:शुल्क मध्यान्ह भोजन और छात्रवृत्ति आदि विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। पश्चात सत्र 2023-24 बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले लगभग 30 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठन जो समय-समय पर स्कूल में सेवा-भाव से न्योताभोज करवाते हैं,उन्हें मुख्यअतिथि के हाथों प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। 

मुख्य अतिथि रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को सतत आगे बढ़ने की प्रेरणा दी,वहीं सभी नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर सम्मान किया।अनुविभागीय अधिकारी डॉक्टर प्रियंका वर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

वहीं कार्यक्रम का संचालन दीक्षा पाण्डे एवं दिनेश घृतलहरे ने किया।कार्यक्रम की सफलता को लेकर बीआरसीसी प्रदीप कुमार साहू, प्राचार्य रामनिवास नागवंशी,हरप्रसाद डेढ़े, दीपक रात्रे एवं गुलाब कंवर का योगदान सराहनीय रहा।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!