जेसीआई के नवीन अध्यक्ष बनेंगे सीए नितेश अग्रवाल ,21 को होगा शपथ ग्रहण समारोह

रायगढ़। शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी के सदस्यगण विगत कई वर्षों से सामाजिक उत्तरदायित्व व जनहित के कार्यों को मिलकर नव्यता और भव्यता देते आ रहे हैं। जिससे जिलेवासी व समाज के सभी वर्ग के लोग समयानुसार लाभान्वित भी हो रहे हैं। यही वजह है कि जेसीआई रायगढ़ सिटी की जिले में अपनी एक अलग ही विशिष्ट पहचान है। वहीं संस्था के सभी सदस्यगण अपने नियमों का पालन करते हुए हर वर्ष एक नवीन कार्यकारिणी का गठन करते हैं। इस परंपरा का निर्वहन करते हुए सभी सदस्यों ने मीटिंग में सर्व सहमति से इस बार जेसी सीए नितेश अग्रवाल को आगामी 2023 के लिए प्रेसिडेंट घोषित किया है। वहीं शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन आगामी 21 दिसंबर को होना निर्धारित किया गया है व उस दिन सीए नितेश अग्रवाल प्रेसीडेंट, मुकेश केडिया सचिव, आनंद मोदी कोषाध्यक्ष व आईपीपी व नॉमिनेशन कमेटी के चेयरमैन दीपक अग्रवाल भव्य समारोह में शपथ ग्रहण लेंगे। वहीं जेसीआई 2023 के शपथ ग्रहण समारोह को यादगार व भव्यता देने में जेसीआई के सभी सदस्यगण जुटे हैं।




