रायगढ़। घरघोड़ा पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर घरघोड़ा के वार्ड क्रमांक 02 में रहने वाले मो . मुजाहिर खान के घर अवैध कबाड़ संग्रहण किये जाने की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया । घरघोड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि मो . मुजाहिर खान अपने घर में चोरी का लोहे का एंगल, चैनल, पाईप, सेंट्रिंग प्लेट वगैरह रखा है । सूचना पर टीआई प्रवीण मिंज के निर्देशन पर सहायक उप निरीक्षक विलफ्रेड मसीह एवं हमराह स्टाफ द्वारा संदेही के घर जाकर दिया गया । संदेही मो . मुजाहिर खान के घर आंगन में लोहे का एंगल , चैनल पाईप , रॉड , सेंट्रिंग प्लेट , साईकिल का रीम , कटा हुआ फ्रेम पड़ा हुआ मिला । मो. मुजाहिर से उक्त समानों के संबंध में पूछताछ कर किसी प्रकार का कागजात पेश करने कहा गया जो टाल-मटोल कर कोई कागजात नहीं होना बताया जिससे उक्त समान चोरी की संपत्ति होने की पूर्ण संदेह पर आरोपी मो . मुजाहिर खान से लोहे का एंगल , चैनल पाईप , रॉड , सेंट्रिंग प्लेट , साईकिल का रीम , कटा हुआ फ्रेम वजनी करीब 01 टन कीमत लगभग 30,000 रुपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी मो . मुजाहिर खान उर्फ राजु पिता मो . कासिम उम्र 34 वर्ष सा . वार्ड क्र . 02 घरघोड़ा, थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ के थाना घरघोड़ा में इस्तगासा क्रमांक- 10/2022 धारा 41 (1+4 ) जा.फौ./379 भा.द.वि. कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दिया गया है । सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना घरघोड़ा के एएसआई विलफ्रेड मसीह, आरक्षक उधो पटेल, पुरुषोत्तम सिदार की अहम भूमिका रही है ।