खरसियाछत्तीसगढ़रायगढ़

रायगढ़ जिले में सट्टा पट्टी लिखने वालों पर अभियान स्तर पर कार्यवाही…

● आईपीएल मैच में बॉल टू बॉल सट्टा खिलाते 3 आरोपी समेत कुल 12 सटोरिए को पुलिस ने रायगढ़ शहर, चक्रधरनगर और खरसिया में पकड़ा…

● गिरफ्तार 12 आरोपियों से नगद ₹40,910, 12 नग मोबाइल, 01 लैपटॉप समेत 1 लाख 62 हजार की संपत्ति जप्त…

    रायगढ़। आईपीएल क्रिकेट शुरू होते ही ऑनलाइन सट्टा लिखने वाले सक्रिय हो जाते हैं जिसे लेकर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा सभी राजपत्रित पर्यवेक्षण अधिकारी एवं थाना,चौकी प्रभारियों को मुखबिर सक्रिय कर इस समाजिक अपराध पर अंकुश लगाने प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था । इसी परिपेक्ष में पिछले दो दिनों से जिले में सट्टा पट्टी लिखने वालों पर अभियान स्तर पर कार्यवाही जारी है । बीते रात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन व्यक्तियों को आईपीएल क्रिकेट मैच पर बॉल टू बॉल ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा नोट करते पकड़ा गया है जिनसे सट्टे पर लगा ₹20,000 नगद, 07 नग मोबाइल, 01 लैपटॉप जप्त किया गया है । वहीं खरसिया पुलिस ने कल 03 व्यक्तियों को तथा चक्रधरनगर पुलिस ने 02 व्यक्तियों को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया है । शनिवार 29 मार्च को कोतवाली पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 04 आरोपियों को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया था । इस प्रकार पिछले दो दिनों में रायगढ़ पुलिस ने 12 आरोपियों को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया है जिनसे नगद 40,910 रूपये, 12 नग मोबाइल, 01 लैपटॉप की जप्ती की गई है, आरोपियों से जप्त जुआ (सट्टा) रकम और मोबाइल/लैपटॉप का वर्तमान बाजार मूल्य करीब 1,61,910 आंका गया है ।ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहे आरोपियों पर छत्तीसगढ़ जुआ  प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्यवाही किया गया है ।

अभियान में पकड़े गये आरोपी-

(1) थाना कोतवाली अप.क्र. 208/2024 आरोपी मोह. अनीश पिता मोह. पीर 43 साल निवासी चांदनी चौंक रायगढ़ से नकदी रकम 7,000 /- रुपये, 02 नग मोबाईल फोन
(2) थाना कोतवाली अप.क्र. 209/2024 आरोपी मोह. शहनवाज पिता मोह. शमशेर 28 साल निवासी चांदनी चौंक रायगढ़ से जब्ती – नकदी रकम 8000 /- रुपये, 03 नग मोबाईल फोन
(3) थाना कोतवाली अप.क्र. 210/2024 आरोपी एजाज खान पिता लाल खान 19 साल जब्ती – नकदी रकम 5000 /- रुपये, 02 नग मोबाईल फोन, 01 नग लेपटाप)
(4) थाना चक्रधरनगर अप.क्र. 169/24 आरोपी गौतम यादव पिता माधव यादव 36 साल ITI कॉलोनी चक्रधरनगर जब्ती – नकदी रकम 1720 /- रुपये
(5) थाना चक्रधरनगर अप.क्र. 170/24 आरोपीत गौरव उर्फ गोलू पिता प्रमोद पोद्दार 22 साल
पंजरी प्लाट जप्ती नकदी रकम 2310 /- रुपये
(6) थाना खरसिया अपराध क्रमांक  212/24 आरोपीत भोला राठौर (F) रामनाथ राठौर निवासी रतनमहका जब्ती – नकदी रकम 5370 /- रुपये, 2 नग ओप्पो मोबाइल 
(7) थाना खरसिया अप.क्र.213/2024 आरोपित भेकेश्वर प्रसाद उर्फ गनपत राठौर पिता स्व. श्यामलाल निवासी रतनमहका जब्ती – नकदी रकम 4210 /- रुपये, 1 विवो मोबाइल
(8) थाना खरसिया अप.क्र. 214/2024 आरोपित चण्डी चरण पाण्डेय पिता स्व. द्वारिका प्रसाद पाण्डेय 46 साल निवासी सिविल लाईन खरसिया जब्ती – नकदी रकम 1500 /- रुपये, 2 नग मोबाईल विवो, पोको
(9) थाना कोतवाली अप.क्र. 192/2024 आरोपित अजय ठाकुर पिता लाभ सिंह ठाकुर उम्र 35 वर्ष साकिन सोनिया नगर कोतरारोड थाना कोतवाली रायगढ़ जब्ती – नकदी रकम 1450 /- रुपये, सट्टा पट्टी
(10)थाना कोतवाली अप.क्र. 193/2024आरोपीत  छबि राम धीवर पिता स्वर्गीय भागीरथी धीवर उम्र 36 वर्ष निवासी रेल्वे बंगला पारा थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ जब्ती – नकदी रकम 1100/- रुपये, सट्टा पट्टी
(11) थाना कोतवाली अप.क्र. 194/2024 आरोपीत बसीर हुसैन पिता बदरू हुसैन उम्र 36 वर्ष साकिन मधुबन पारा रायगढ थाना कोतवाली रायगढ़ जब्ती – नकदी रकम 2000 /- रुपये, सट्टा पट्टी
(12) थाना कोतवाली अप.क्र. 195/2024 आरोपित रमेश पटेल पिता स्वर्गीय लक्ष्मण पटेल उम्र 54 वर्ष साकिन नवागढी राजापारा रायगढ जब्ती – नकदी रकम 1250 /- रुपये, सट्टा पट्टी

        जुआ-सट्टा की जद में अधिकतर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग आते हैं और फिर इसके आदी होकर घर में  झगड़ा, मारपीट, चोरी जैसे अपराध करने लगते है, जिससे लोगों को दूर रहना चाहिए  । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के इस समाजिक अपराध को पूर्णत: निषेधित करने के निर्देश दिए गए हैं । इसी क्रम की एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला,डीएसपी साइबर सेल अभिनव उपाध्याय,एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर सट्टे के विरूद्ध की गई कार्यवाही में प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल, नगर निरीक्षक थाना प्रभारी कोतवाली सुखनंदन पटेल, थाना प्रभारी चक्रधरनगर  प्रशांत राव एवं चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक संजय नाग एवं उनके स्टाफ की विशेष भूमिका रही है ।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!