रायगढ़। शहर का रेलवे स्टेशन प्रांगण को एक बार नया रूप दिया जा रहा है। अब यहां दूसरे शहरों राज्यों से आने वाले यात्रियों को स्टेशन में छःत्तीसगढ़ विशेषकर बस्तर की झलकियां देखने को मिलेंगी ।
रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार प्रांगण में विगत 2 दिनों से कार्य चल रहा है। जिसमे रायगढ़ रेलवे स्टेशन को एक नया रंग रूप दिया जा रहा है। बहुत जल्द रेल्वे स्टेशन प्रवेश द्वार के प्रांगण में छत्तीसगढ़ कला संस्कृति को दर्शाने वाली झांकियां दिखेंगी। यहां झांकियों वाली मूर्तिनुमा टाईल्स लगाई जा रही है। इन टाइल्सों में रायगढ और बस्तर जिले की झारा शिल्प कला उकेरी गई है।
स्टेशन जैसे ही यात्री उतरेंगे उन्हके यहां स्टेशन के प्रांगण में लगी झारा शिल्प कलाकृति की मूर्तियों को देखकर छत्तीसगढ़ की वैभव शाली संस्कृति की झलक देंखने को मिलेगी। साथ ही साथ छत्तीसगढ़ की पारंपरिक नृत्य की मुद्रा में खड़ी महिलाओ की दो बड़ी मूर्तियां भी प्रवेश द्वार में लगाई जा रही है। जिन्हें देख कर यात्री संगीत सम्राट महाराजा चक्रधर सिंह के द्वारा स्थापित इस कला नगरी की तत्कालीन वैभवशीलता को महसूस कर सकेंगे। उन्हें स्टेशन प्रांगण में चलने के दौरान रियासतकालीन शहर रायगढ़ को तब के राजा-महाराजाओ के जमाने में किस तरह सजाया जाता था,उसका एहसास होगा। कलानगरी के नाम से पहचाने जाने वाले इस शहर से बाहरी यात्रियों को परिचित कराने के उद्देश्य से ही रेल विभाग के द्वारा स्टेशन में नए तरीके से साज सजावट का कार्य करवाया जा रहा है.रेल्वे अधिकारियों की मानें तो स्टेशन के रंग रोगन के साथ साज-सज्जा का काम आने वाले दो से तीन दिनों में ही पूरा कर लिया जाएगा।