खरसिया- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरसिया ने भारत की 75 वीं स्वतंत्रता अमृत महोत्सव पर खरसिया विधायक उमेश पटेल के अभेद गढ़ खरसिया विधानसभा क्षेत्र के नगर मुख्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तिरंगा झंडे हाथों में लेकर भारत माता की जय,वन्दे मातरम, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा इंदिरा तेरा नाम रहेगा के गगन भेदी नारे लगाते हुए खरसिया शहर के वार्ड नम्बर एक नगर सीमा के प्रारंभ से विधानसभास्तरीय गौरव पदयात्रा प्रारंभ की गई पदयात्रा हमालपारा से स्टेशन तालाब से वार्ड नम्बर 4 होते हुए मंगलबाजार से राठौर भवन होते हुए पुरानी बस्ती के मेन रोड़ से हनुमान चौक पूरानी बस्ती होते हुए शहीद नंदकुमार पटेल स्मारक चौक पहुँचकर पदयात्रा का पहला दिन का समापन किया गया ।
● समापन के अवसर पर खरसिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं अभय महंती, सुनील शर्मा, रामकिशुन आदित्य एवं राम शर्मा ने सभा को सम्बोधित करते हुए तिरंगा पदयात्रा की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर देश की आजादी के 75 वी स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के अवसर पर देश की आजादी के लिए शहीद हुए लाखों शहीदों ने देश के लिए अपनी जान न्यौछावर कर देश को आजादी दिलाई थी, कांग्रेस पाटी द्वारा देश के उन तमाम शहीदों के सम्मान में जिन्होंने तिरंगे की आन, बान और शान के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर भी तिरंगा झंडे का सम्मान बनाए रखा और देश को आजादी दिलाई उन तमाम शहीदों के सम्मान में तिरंगा पदयात्रा समूचे राष्ट्र स्तर पर दिनांक 9 अगस्त से 15 अगस्त तक निकाली जाएगी जिसका आगाज आज खरसिया विधानसभा क्षेत्र में वार्ड नम्बर 1से पदयात्रा प्रारंभ कर की गई हैं एवं अगली पदयात्रा दिनांक 12 अगस्त को दोपहर 2 बजे शहीद नंदकुमार पटेल स्मारक स्थल से निकाली जाएगी ।
● विधानसभा स्तरीय गौरव पदयात्रा का पहला दिन के समापन के अवसर पर खरसिया शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रणधीर शर्मा ने आभार किया ।
● पदयात्रा में मुख्य रूप से शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रणधीर शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभय महंती, नेत्रानंद पटेल, सुनील शर्मा, रामकिशुन आदित्य, नीरज पटेल, नगरपालिका परिषद के उपाध्यक्ष राजेश सहिस, पार्षद दल से लाला राठौर, मनोज अग्रवाल, ज्योति सिदार, रेशम गवेल, परदेशी यादव, सुनील विश्वकर्मा, रितेश श्रीवास्तव, राम शर्मा, एल्डरमैन हरिशंकर दर्शन, जमील कुरैशी, राजू सारथी, संतोष राठौर, गणेश फोटवानी, कांग्रेस नेता संतोष शर्मा (डब्लू), गोवेर्धन ठाकुर, धर्मेंद्र चौहान, विक्कल अग्रवाल, छेदी शर्मा, भरत राठौर, दादू बघेल, संदीप ( दया ) अरुण अग्रवाल, दिनेश शर्मा, साजेश मनघोघर, टेकु रजक, लोकेश शर्मा, पप्पू भारती, निखिल सिन्हा, अरुण राठौर, महेश राठौर, हरीश शर्मा, किट्टू शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं सहित महिलाओं की विशेष उपस्थिति रही…