रैपिड एक्शन पर आए कॉल/व्हाट्सप्प पर सफाई के 6 तथा अतिक्रमण के 21 प्रकरण का हो रहा निराकरण-आशुतोष पांडेय
नोडल अधिकारी विजेंद्र एवम सोनू ने किए अतिक्रमण मुक्त
रायगढ़ । जिला कलेक्टर के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त ने नगर पालिक निगम में विगत दिनों रैपिड एक्शन (100 मिनट ) में सफाई एवम अतिक्रमण हेतु दो नम्बर का उद्घाटन महापौर जानकी काट्जू के हाथों कराया गया था ।जिसके तहत शहर के क्षेत्रों से वार्ड की सफाई और अतिक्रमण के लिये फोन पर शिकायते आने लगे जिस पर 100 मिनट के अंदर कार्यवाही की जा रही है।
जिला कलेक्टर के आदेशानुसार निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने शहरवासियों के परेशानियों एवम समस्याओ के निदान के लिये दो नम्बर जारी किए गए ।सफाई शिकायत के लिये तो दूसरा अतिक्रमण शिकायत के लिये। उन नम्बरो पर फोन आने पर नोडल अधिकारी संज्ञान में लेकर 100 मिनट के अंदर कार्यवाही हेतु रैपिड एक्शन टीम को स्पॉट पर भेजकर शत प्रतिशत निराकरण कर रहे है अभी तक सफाई हेतु कुल 6 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमे 2 का पूर्णतः निराकरण कर दिया गया तथा 2 प्रकरण का कल हो जाएगा वही अतिक्रमण के कुल 21 प्रकरण आये जिन्हें संज्ञान में लेकर त्वरित निराकरण किया जा रहा है।
बीते 1 सप्ताह में हर रोज अतिक्रमणधारियों पर निगम का गाज गिरा जिसमे नोटिस देना,समझाइस देना एवम कब्जा हटाने का कार्य किया गया है। उसी तारतम्य में आज केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड इंदिरा नगर एवं सिद्धिविनायक कॉलोनी के सामने के एवं वार्ड क्रमांक 38 अंतर्गत मुक्तिधाम अतिक्रमण कार्यों को रोका गया, जो कि निगम आयुक्त आशुतोष पांडे के नेतृत्व में अतिक्रमण दल सहायक नोडल अधिकारी विजेंद्र गुप्ता एवं सहायक सोनू चौधरी एवं गोलू ठाकुर की उपस्थिति में 100 मिनट अंतर्गत कार्यवाही को पूर्ण करने एवं शिकायत कर्ताओं के निदान को परिपूर्ण करने हेतु नियमानुसार कार्यवाही की गई।निगम अमला की कार्यवाही को देखते हुए शहर के अतिक्रमणधारियों को सावधान हो जाना चाहिए। क्योकि निगम के कमिश्नर एक्शन मोड में आ चुके है ।
निगम कमिश्नर आशुतोष पांडेय ने बताया कि रैपिड एक्शन (100 मिनट ) में सफाई एवम अतिक्रमण हेतु नंबर जारी किया गया है सफाई के कुल 6 तथा अतिक्रमण के 21 प्रकरण प्राप्त हुए है जिसमें 100 मिनट के अंदर 100 प्रतिशत कार्यवाही एवम निदान किया जा रहा है,आज केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड इंदिरा नगर एवं सिद्धिविनायक कॉलोनी के सामने एवं वार्ड क्रमांक 38 अंतर्गत मुक्तिधाम अतिक्रमण कार्यों को रोका गया,भविष्य में भी इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी और अतिक्रमण कार्य तथा अवैध निर्माण कर्ता है जो कि बिना भवन अनुज्ञा के निर्माण कार्य कर रहे हैं उनके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
सफाई हेतु 82 83 84 85 13
अतिक्रमण हेतु 85 53 52 51 50
इन नम्बरो पर सोमवार से शनिवार सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक कॉल/व्हाट्सअप किया जा सकता है।