प्रवीण चतुर्वेदी @खरसिया। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार 6 अगस्त को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडतराई में भी संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संकुल अंतर्गत आने वाले 6 प्राथमिक शाला 3 माध्यमिक शाला एवं 1 हायर सेकेंडरी स्कूल के पालक तथा सभी विद्यालयों के एसएमसी एसएमडीसी के सदस्यगण, गांव के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकगण स्वास्थ्य विभाग से आए चिकित्सक, जिला स्तरीय निरीक्षण अधिकारी, शिक्षकगण सम्मिलित हुए।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभाकक्ष में आयोजित मेगा बैठक की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। परंपरा अनुसार अतिथियों के स्वागत उपरांत मेगा बैठक के लिए शासन द्वारा निर्धारित उद्देश्य के 12 बिंदुओं पर संकुल अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों मनोज कुमार कुजूर, रोमानुस मिंज, कुंदन लाल पटेल, प्रताप सिंह राठिया, परमेश्वर पटेल, थान सिंह राठिया, ईश्वर कुमार सारथी, जीवनलाल कंवर, परमेश्वर सिंह कंवर, सुनील कुमार प्रधान, एस के धीरहे आदि के द्वारा अलग अलग विषयों की महत्ता एवं आवश्यकता को बारीकी से समझाते हुए पालकों के सामने अपनी बात रखी गईं। वहीं पालकों के द्वारा इन बातों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए आत्मसात किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने उल्लास कार्यक्रम के तहत साक्षरता की शपथ भी लिया। इसी तरह मैरिट में आए बच्चों के उपस्थित पालकों को सम्मानित भी किया गया। इसके बाद पालकों ने भी अपने विचार रखे। इसी कड़ी में मेगा बैठक के विशिष्ट अतिथि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोंडतराई में पदस्थ चिकित्सक और काउंसलर राजेश कुमार साहू, मेगा बैठक के जिला स्तरीय निरीक्षण अधिकारी अमृतलाल साहू (व्याख्याता), माध्यमिक शाला कोंडतराई शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष केदारनाथ यादव, अध्यक्षता कर रहे संकुल प्राचार्य एस आर भगत और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा शास उच्च माध्यमिक विद्यालय शाला विकास एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष दुर्गा चरण चौधरी आदि ने भी उपस्थित पालकों और शिक्षकों को संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन मेगा बैठक के नोडल अधिकारी अखिलेश कुमार मिश्रा, व्याख्याता (एलबी) और संकुल शैक्षिक समन्वयक जनेश्वर खरे ने संयुक्त रूप से किया। अंत में उपस्थित अतिथियों, जनप्रतिनिधियों और पालकों ने एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया।
मेगा पालक शिक्षक बैठक में संकुल केंद्र कोंडतराई अंतर्गत आने वाले प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडतराई, प्राथमिक और माध्यमिक शाला कुशवाबहरी, प्राथमिक और माध्यमिक शाला परसदा, प्राथमिक शाला गढ़कुर्री, केराझर और नवीन परसदा से बड़ी संख्या में महिला – पुरुष पालक तथा शिक्षकगण उपस्थित थे।