छत्तीसगढ़रायगढ़

नगर निगम ने 149800 यूजर चार्ज किये वसूल, शहर के डॉक्टरों ने भी यूजर चार्ज देकर निभाई जिम्मेदारी

रायगढ़ । जिला कलेक्टर के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त द्वारा शहर की स्वच्छता एवं सफाई को ध्यान में रखते हुए साथ ही यूजर चार्ज की शत प्रतिशत वसूली के लिये वार्डवार 9 लोगो की टीम बनाई है जो प्रतिदिन शहर के वार्डों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन अंतर्गत यूजर चार्ज वसूल कर रहे है जिसमे शहरवासियों ने भी जागरूक होकर अपना योगदान दिया है। ज्ञात हो कि जिला कलेक्टर भीमसिंह के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने शहर के समस्त वार्डों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के यूजर चार्ज केतु 9 लोगो की टीम गठित की है जिसमे सहायक निरीक्षक,सफाई दरोगा,अकाउंटेंट,सुपरवाइजर एवम अन्य कर्मचारी शामिल है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
नगर निगम के यूजर चार्ज वसूली टीम के शहर में जाते ही शहरवासी जागरूक होकर चार्ज देने में रुचि लेने लगे ।
जागरूक यूजर चार्ज दाता की श्रेणी में रायगढ़ के आई एन ए अध्यक्ष डॉक्टर जी एस अग्रवाल सिद्धार्थ हॉस्पिटल द्वारा 12000,मुकुंद अग्रवाल बालाजी पैथोलैब 24000 बी पी पटेल सोनोग्राफी सेंटर 24000 सिद्धिविनायक मेटरनिटी होम कोतरा रोड 24000 सिद्धिविनायक स्किन केयर एवं मेटरनिटी क्लिनिक कोतरा रोड 24000 लक्ष्य एजेंसी रोहित नायक कोतरा रोड 7200 डॉक्टर अभिषेक शर्मा कोतरारोड 24000 जमा किये,इस प्रकार कुल 149800रुपए यूजर चार्ज प्राप्त किया गया,निगम के यूजर टीम में जी ईश्वर राव स्वास्थ्य अधिकारी टीम ने 24900 अमित केसरवानी,धर्मेंद्र पांडे,रमेश दास राजस्व उपनिरीक्षक टीम ने 115200एवम हरिकेश्वर लकड़ा टीम ने 9700नागेंद ठाकुर,संजय शर्मा,गुरुदेव सोनाली मिश्रा धनीराम विश्वास दास,,कविता बेहरा,रामनारायण तिवारी,भूमिका प्रमुख रही।
जागरूक यूजर चार्ज दाताओ  को कमिश्नर ने जिम्मेदार नागरिक कहते हुए साधुवाद दिया साथ ही निगम के सक्रिय टीम का उत्साहवर्धन किया।
Advertisement
Advertisement
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!